वृन्दावन धाम अपार जपे जा राधे राधे

वृन्दावन धाम अपार जपे जा राधे राधे

 
वृन्दावन धाम अपार जपे जा राधे राधे लिरिक्स Vrindavan Dham Apar Lyrics

वृन्दावन धाम अपार,जपे जा राधे राधे,
वृन्दावन धाम अपार,
जपे जा राधे राधे,
राधे सब वेदन को सार,
जपे जा राधे राधे।

जपे जा राधे राधे,
भजे जा राधे राधे,
राधा अलबेली सरकार,
जपे जा राधे राधे।

जो राधा राधा गावे,
वो प्रेम पदार्थ पावे,
वाको है जाये बेड़ा पार,
जपे जा राधे राधे,
वृन्दावन धाम अपार,
जपे जा राधे राधे।

वृन्दावन में राधे राधे,
यमुना तट पे राधे राधे,
जय राधे राधे राधे राधे,
जय राधे राधे राधे राधे।

जो राधा राधा नाम ना होतो,
रसराज बिचारो रोतो,
नहीं होतो कृष्ण अवतार,
जपे जा राधे राधे,
वृन्दावन धाम अपार,
जपे जा राधे राधे।

बंसिवट पे राधे राधे,
श्री निधिबन जी में राधे राधे,
जय राधे राधे राधे राधे,
जय राधे राधे राधे राधे।

यह वृन्दावन की लीला,
मत जानो गुड़ को चीला,
यामे ऋषि मुनि गये हार,
जपे जा राधे राधे,
वृन्दावन धाम अपार,
जपे जा राधे राधे।

दान गली में राधे,
मान गली में राधे राधे,
जय राधे राधे राधे राधे,
जय राधे राधे राधे राधे।

तु वृन्दावन में आयो,
तैने राधा नाम ना गायो,
तेरे जीवन को धिक्कार,
जपे जा राधे राधे,
वृन्दावन धाम अपार,
जपे जा राधे राधे।

यह बृज की अजब कहानी,
यहाँ घट घट राधा रानी,
राधे ही कृष्ण मुरार,
जपे जा राधे राधे,
वृन्दावन धाम अपार,
जपे जा राधे राधे।

वृन्दावन धाम अपार,
जपे जा राधे राधे,
राधे सब वेदन को सार,
जपे जा राधे राधे।



New Krishan Bhajan - वृन्दावन धाम अपार जापे जा राधे राधे - Vridavan Dham Apar - Jape Ja Radhe Radhe

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

 New Krishan Bhajan - वृन्दावन धाम अपार जापे जा राधे राधे - Vridavan Dham Apar - Jape Ja Radhe Radhe

Next Post Previous Post