तुम्ही राम मेरे घनश्याम मेरे बाबोसा भजन

तुम्ही राम मेरे घनश्याम मेरे बाबोसा भजन


तुम्हीं राम मेरे घनश्याम मेरे,
बाबोसा तुम्हीं चारों धाम मेरे।

मैंने तुमसे ही प्रीत लगाई है,
दिल में तेरी ज्योत जगाई है,
ये जीवन कर दिया नाम तेरे,
बाबोसा तुम्हीं चारों धाम मेरे।

तेरी छवि बसी इन नयनों में,
धारा भक्ति की बह रही कर्णों में,
मैं जाप जपूँ सुबह शाम तेरे,
बाबोसा तुम्हीं चारों धाम मेरे।

मुझे सुख की कोई चाह नहीं,
दुख आए भी तो परवाह नहीं,
है भाव सदा निष्काम मेरे,
बाबोसा तुम्हीं चारों धाम मेरे।

तेरे चरणों में मेरा गुजारा हो,
मेरे बाबोसा तेरा ही सहारा हो,
तुम सामने हो आठों याम मेरे,
बाबोसा तुम्हीं चारों धाम मेरे।

मेरी एक कामना है दिलबर,
रहे बाईसा का हाथ सदा सिर पर,
मैं करती रहूँ गुणगान तेरे,
बाबोसा तुम्हीं चारों धाम मेरे।

तुम्हीं राम मेरे घनश्याम मेरे,
बाबोसा तुम्हीं चारों धाम मेरे।



राम तुम्ही धनश्याम तुम्ही # babosa new bhajan 2023

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Title : tumhi ram mare ghnshyam mare
Singer : samyatta banrji
Music : Harsh Vyas
Lyricist : Dilip Singh Sisodiya " Dilbar " Nagda
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post