लान्गुरिया तेरी एक ना मानूंगी भवन मे छम छम नाचूँगी
लान्गुरिया तेरी एक ना मानूंगी,
भवन में छम छम नाचूँगी,
लान्गुरिया तेरी एक ना मानूंगी,
भवन में छम छम नाचूँगी।
भवन में तूम कैसे जाओगी,
वहां पे तेरा ससुरा मिल जायेगा,
ससुर से ससुर से परदा कर लुंगी,
भवन मे छम छम नाचूँगी।
भवन में तूम कैसे जाओगी,
वहां पे तेरा जेठा मिल जायेगा,
जेठ से जेठ से पीठ फेरुँगी,
भवन में छम छम नाचूँगी।
भवन मे तूम कैसे जाओगी,
वहां पे तेरा देवर मिल जायेगा,
वहां पे तेरा नन्दोई मिल जायेगा,
नंदोई को देवर को संग ले चालुन्गी,
भवन मे छम छम नाचूँगी।
लान्गुरिया तेरी एक ना मानूंगी,
भवन में छम छम नाचूँगी,
लान्गुरिया तेरी एक ना मानूंगी,
भवन में छम छम नाचूँगी।
लांगुरिया तेरी एक ना मानूगी !! LATEST BHAJAN 2017 !! DJ MOVIES
Latest Newest Bhajans Complete Lyrics in Hindi (New Bhajan)