मैया जी मेरी लाज रख ले भजन लिरिक्स लखबीर सिंह लक्खा
तेरे चरणों में शीश मैं झुकाऊं,
तेरे ही गुण गाऊं,
ओ माता मेरी लाज रख ले,
लाज रख ले और,
किसके द्वारे पर मैं जाऊं,
मैया जी मेरी लाज रख ले,
तेरे चरणों में शीश में झुकाऊं।
मिलता नहीं जो,
कहीं सारे संसार में,
मिलता है वह तेरे,
सच्चे दरबार में,
तेरे भरे हैं भंडारे,
शेरोवाली तू जग से निराली,
है पूजे संसार तुझको,
संसार तुझको,
ओ मैया ऊंचे पहाड़ों वाली,
है पूजे संसार तुझको मेरी मां।
तेरी ज्योत का है,
उजाला कण कण में,
तू ही करें दूर अंधियारा,
एक क्षण में,
बुझे दिलों को तु रोशन करे है,
जो दुखों से भरे हैं,
मां उन को तू देती है खुशी,
देती है खुशी जोता वालिये,
तू झोलियां भरे हैं,
मां भक्तों को देती,
तू खुशी मेरी मां।
आया लेकर आस,
मैया मैं भी तेरे द्वार पर,
बालक नादान पर,
तू कर उपकार दे,
मुख बालकों से,
कभी ना मां मोड़े,
मां करती है प्यार सबको,
कभी बीच मझधार में ना छोड़े,
मां करती है प्यार सबको मां।
करूं मैं आराधना,
सवेरे श्याम तेरी मां,
होकर तू दयाल,
बेड़ा पार कर मेरी मां,
तेरे द्वार से,
ना जाऊंगा मैं खाली,
ओ मेहरो वाली मां,
सुन ले तू मेरी विनती,
खड़ा दर पर,
यह लक्खा है सवाली,
मां सुन ले तू मेरी विनती।
तेरे चरणों में शीश मैं झुकाऊं,
तेरे ही गुण गाऊं,
ओ माता मेरी लाज रख ले,
लाज रख ले और,
किसके द्वारे पर मैं जाऊं,
मैया जी मेरी लाज रख ले,
तेरे चरणों में शीश में झुकाऊं।
तेरे ही गुण गाऊं,
ओ माता मेरी लाज रख ले,
लाज रख ले और,
किसके द्वारे पर मैं जाऊं,
मैया जी मेरी लाज रख ले,
तेरे चरणों में शीश में झुकाऊं।
मिलता नहीं जो,
कहीं सारे संसार में,
मिलता है वह तेरे,
सच्चे दरबार में,
तेरे भरे हैं भंडारे,
शेरोवाली तू जग से निराली,
है पूजे संसार तुझको,
संसार तुझको,
ओ मैया ऊंचे पहाड़ों वाली,
है पूजे संसार तुझको मेरी मां।
तेरी ज्योत का है,
उजाला कण कण में,
तू ही करें दूर अंधियारा,
एक क्षण में,
बुझे दिलों को तु रोशन करे है,
जो दुखों से भरे हैं,
मां उन को तू देती है खुशी,
देती है खुशी जोता वालिये,
तू झोलियां भरे हैं,
मां भक्तों को देती,
तू खुशी मेरी मां।
आया लेकर आस,
मैया मैं भी तेरे द्वार पर,
बालक नादान पर,
तू कर उपकार दे,
मुख बालकों से,
कभी ना मां मोड़े,
मां करती है प्यार सबको,
कभी बीच मझधार में ना छोड़े,
मां करती है प्यार सबको मां।
करूं मैं आराधना,
सवेरे श्याम तेरी मां,
होकर तू दयाल,
बेड़ा पार कर मेरी मां,
तेरे द्वार से,
ना जाऊंगा मैं खाली,
ओ मेहरो वाली मां,
सुन ले तू मेरी विनती,
खड़ा दर पर,
यह लक्खा है सवाली,
मां सुन ले तू मेरी विनती।
तेरे चरणों में शीश मैं झुकाऊं,
तेरे ही गुण गाऊं,
ओ माता मेरी लाज रख ले,
लाज रख ले और,
किसके द्वारे पर मैं जाऊं,
मैया जी मेरी लाज रख ले,
तेरे चरणों में शीश में झुकाऊं।
माता मेरी लाज रख ले | Mata Sherowali Most Popular Bhajan by Lakhbir Singh Lakkha | Full HD Song
Song: Mata Meri Laaj Rakh Le
Singer: Lakhbir Singh Lakkha
Video Editing: Anil Kumar
Category: Hindi Devotional ( Mata Ke Bhajan)
Producers: Amresh Bahadur, Ramit Mathur
Label: Yuki
Singer: Lakhbir Singh Lakkha
Video Editing: Anil Kumar
Category: Hindi Devotional ( Mata Ke Bhajan)
Producers: Amresh Bahadur, Ramit Mathur
Label: Yuki
- जग का सताया माँ तेरी शरण में आया Jag Ka Sataya Ma Teri Sharan Me Aaya
- आओ जी आओ मैया आज म्हारे आंगने Aao Ji Aao Maiya Aaj
- दुर्गे जगो दुर्गति नाशिनी माँ Durge Jago Durgati Nashini
- जग का सताया माँ तेरी शरण में आया Jag Ka Sataya Ma Teri Sharan Me Aaya
- गुरुजी दरश बिन जियरा मोरा तरसे Guruji Daras Bin Jiyara Mora Tarase
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
