रात भैरो बाबा की जगायेंगे लिरिक्स

रात भैरो बाबा की जगायेंगे Raat Bhairo Baba Ki Lyrics

रात भैरो बाबा की जगायेंगे,
अखाड़ो भैरो बाबा को करायेंगे,
रात भैरो बाबा की जगायेंगे,
अखाड़ो भैरो बाबा को करायेंगे।

तेल सिन्दूर को चोला चढ़वायेंगे,
ज्योत अंगना में जलायेंगे,
अखाड़ो भैरो बाबा को करायेंगे,
रात भैरो बाबा की जगायेंगे,
अखाड़ो भैरो बाबा को करायेंगे।

ढोल नगाड़े बजाये के बुलायेंगे,
अर्ज भैरो बाबा से लगायेंगे,
अखाड़ो भैरो बाबा को करायेंगे,
रात भैरो बाबा की जगायेंगे,
अखाड़ो भैरो बाबा को करायेंगे।

पुआ पापड़ी भैरो जी ने भावे,
सोमरस प्याले भरायेंगे,
अखाड़ो भैरो बाबा को करायेंगे,
रात भैरो बाबा की जगायेंगे,
अखाड़ो भैरो बाबा को करायेंगे।

भजन गाये भैरो बाबा को रिझावे,
बाबा को रिझावे,
भैरो बाबा को रिझावे,
धोक चरणों में लगायेंगे,
अखाड़ों भैरो बाबा को करायेंगे।

भैरो बाबा बड़ो मतवालों,
बड़ो मतवालों लागे बड़ो प्यारो,
रात भैरो बाबा की जगायेंगे,
अखाड़ो भैरो बाबा को करायेंगे,
रात भैरो बाबा की जगायेंगे,
अखाड़ो भैरो बाबा को करायेंगे।
 


भैरो बाबा भजन : रात भैरो बाबा की जगायेंगे अखाड़ों भैरो बाबा को कराएँगे #bharubababhajan #bharubhajan

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

Next Post Previous Post