राधे आ जाओ पास हमारे राधारानी भजन

राधे आ जाओ पास हमारे राधारानी भजन

 
राधे आ जाओ पास हमारे राधारानी भजन

मेरा दिल ना लगे बिन तुम्हारे,
राधे आ जाओ पास हमारे,
मेरा दिल ना लगे बिन तुम्हारे,
राधे आ जाओ पास हमारे।

राधे बागों में आना,
तुम्हें गजरा पहनाऊं,
मालिन से छुपके छुपाके,
राधे आ जाओ पास हमारे।

राधे तारों पर आना,
तुम्हें चुनरी उढाऊ,
धोवन से छुपके छुपाके,
राधे आ जाओ पास हमारे।

राधे पनघट पर आना,
तुम्हें गगरी भराऊ,
धिमरन से छुपके छुपाके,
राधे आ जाओ पास हमारे।

राधे महलों में आना,
तुम्हें माखन खिलाऊ,
रानी से छुपके छुपाके,
राधे आ जाओ पास हमारे।

राधे मधुबन में आना,
तुझे ग्वालों से मिलाऊं,
ग्वालन से छुपके छुपाके,
राधे आ जाओ पास हमारे।

राधे निधिवन में आना,
तुम्हें मुरली सुनाऊं,
सखियों से छुपके छुपाके,
राधे आ जाओ पास हमारे।

राधे वृंदावन में आना,
तुझे भक्तों से मिलाऊ,
मंदिर में छुपके छुपाके,
राधे आ जाओ पास हमारे।

मेरा दिल ना लगे बिन तुम्हारे,
राधे आ जाओ पास हमारे,
मेरा दिल ना लगे बिन तुम्हारे,
राधे आ जाओ पास हमारे।

Radha Ashtami Special | Aa Jao Radhe | आ जाओ राधे | Govind Kaushik | Latest Radha JI Song 2023

Song: Aa Jao Radhe
Singer & Composer : Govind Kaushik (76174 94769)
Lyricist: Shweta Sharma
Music: Shivam Studio Barla
Cinematography: Faizal Sid
Makeup Artist: Prashant Malik 
Piano: Deepak Dhingan
Flute: Shivam Tyagi
Screenplay / Director: Govind Kaushik 

यह भजन भी देखिये

Next Post Previous Post