मेरी राधा रानी फल देगी भजन

मेरी राधा रानी फल देगी भजन Meri Radha Rani Phal Degi Bhajan


मेरी राधा रानी फल देगी
आज नहीं तो कल देगी।
राधा रानी फल देगी,
आज नहीं तो कल देगी।

राधे-राधे गा ले तू,
जीवन सफल बना ले तू,
घर खुशियों से भर देगी,
आज नहीं तो कल देगी।

जीवन धूप और छाया है,
सपना है कि माया है।
किस्मत तेरी बदल देगी,
आज नहीं तो कल देगी।

वो दीन पर कृपा करती है,
रे मन तू काहे को डरता है।
अपनी शरण में वो रख लेगी,
आज नहीं तो कल देगी।

वो कृपामयी कहलाती है,
भक्तों के मन को भाती है।
वो कान्हा से मिला देगी,
आज नहीं तो कल देगी।


Radha Rani bhajan/ Meri Radha rani fal degi aaj nhi tou kal degi #bhajanwithlyrics #beautifulbhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Related Post
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post