भोले बाबा मणि महेश शिव भजन
विघ्न सारे हर लेंदा है,
भोले बाबा मणि महेश,
विघ्न सारे हर लेंदा है,
नेड़े आउंदे ना,
दुख ते कलेश,
भोले बाबा मणि महेश,
विघ्न सारे हर लेंदा है।
भोले बाबा अन्तर्यामी,
तीन लोक के ये है स्वामी,
तीन लोक के ये है स्वामी,
मेरे हृदय बसों हमेश,
भोले बाबा मणि महेश,
विघ्न सारे हर लेंदा है।
भोले बाबा अन्तर्यामी,
तीन लोक के ये है स्वामी,
मणि महेश है भोले भंडारी,
जिसे पूजते नर और नारी है,
गुण गाये तेरे मुकेश,
गुण गाये तेरे मुकेश,
भोले बाबा मणि महेश,
विघ्न सारे हर लेंदा है।
भोले बाबा मणि महेश,
विघ्न सारे हर लेंदा है,
भोले बाबा मणि महेश,
विघ्न सारे हर लेंदा है,
नेड़े आउंदे ना,
दुख ते कलेश,
भोले बाबा मणि महेश,
विघ्न सारे हर लेंदा है।
Bhole Baba Manimahesh I Shiv Bhajan I JANNAT, VANSHIKA I Full HD Video Song
Shiv Bhajan: Bhole Baba Manimahesh
Singers: Jannat, Vanshika
Music Director: Kumar Mukesh
Lyricist: Kumar Mukesh
Artists: Jannat, Vanshika
Video Director: Lagoo S. Kumar
Album: Bhole Baba Manimahesh
भोले बाबा मणि महेश विघ्न हर लेते हैं, दुख-कलेश नजदीक आने ही न देते, तीन लोकों के स्वामी अन्तर्यामी बनकर हृदय में बस जाते। नर-नारी उनकी पूजा करते, गुण गाते मुकेश की तरह, भंडारी भोले हर बाधा दूर भगाते। हमें सिखाते हैं कि उनकी कृपा से जीवन सरल हो जाता, हर कदम पर आशीष बरसता रहता।
मणि महेश का नाम लेते ही मन शांत हो जाता, विघ्नों का नामोनिशान मिट जाता। भोलेनाथ की भक्ति में वो अपनापन घुलता है, जो कठिनाइयों में भी हौसला देता। बस एक पुकार, और सारा संसार अपना लगने लगता।
यह भजन भी देखिये
