शिव त्रिपुरारी भोले भंडारी भजन

शिव त्रिपुरारी भोले भंडारी भजन

Latest Bhajan Lyrics
 
शिव त्रिपुरारी भोले भंडारी,
तुम कैलाशी हो, घट घट वासी हो।

देवो के महादेव कहाते,
दुखियों के साथी हो, घट घट वासी हो,
शिव त्रिपुरारी भोले भंडारी,
तुम कैलाशी हो, घट घट वासी हो।

तीनो लोको में डंका बाजे,
भोले तुम अविनाशी हो, घट घट वासी हो,
शिव त्रिपुरारी भोले भंडारी,
तुम कैलाशी हो, घट घट वासी हो।

शिव वरदानी औघड दानी,
बसते काशी हो, घट घट वासी हो,
शिव त्रिपुरारी भोले भंडारी,
तुम कैलाशी हो, घट घट वासी हो।

शिव के नाम का सुमिरण प्यारा,
दूर उदासी हो, घट घट वासी हो,
शिव त्रिपुरारी भोले भंडारी,
तुम कैलाशी हो, घट घट वासी हो।
शिव त्रिपुरारी भोले भंडारी,
तुम कैलाशी हो, घट घट वासी हो।



सोमवार शिव जी का मीठा भजन || शिव त्रिपुरारी भोले भंडारी || Shiv Tripurari
Next Post Previous Post