अम्बिके तू हमारी माता है, अपना तेरा, जन्म जन्म का नाता है, अम्बिके तू हमारी माता है, अपना तेरा, जन्म जन्म का नाता है।
तेरे द्वार आए बिन, दर्श तेरा पाए बिन, दिल ये हमारा चैन पाए ना, अम्बिके तू हमारी माता है, दिल तभी गुण तुम्हारे गाता है, तेरी माला तेरे बिन, किसी पल किसी छिन,
दिल ये हमारा चैन पाए ना, अम्बिके तू हमारी माता है, अपना तेरा, जन्म जन्म का नाता है।
मन को लगी है लगन तुम्हारी, हर धड़कन तेरा नाम रटे माँ, मन को लगी है लगन तुम्हारी, हर धड़कन तेरा नाम रटे माँ, ज्योति का जब पौन उजाला, हर अंधियारा दूर हटे मां, तेरे चरणों पे, जब शीश हूं धरता, खाली ये दामन है,
Latest Newest Bhajans Complete Lyrics in Hindi (New Bhajan)
खुशियों से भरता, कहे मेरे नस नास, ममता की मीठा रस, तेरे शिव कोई बरसाए ना, अम्बिके तू हमारी माता है, अपना तेरा, जन्म जन्म का नाता है।
जीवन के इस नील गगन में, तूने हमेंं मां उड़ना सिखाया, जीवन के इस नील गगन में, तूने हमेंं मां उड़ना सिखाया, कांटों की भी सेज पे सोके, हम सबको है हसना सिखाया,
तू हमारी है मां हम तुम्हारे हैं, तेरी आँखों के मां, हम सब तारे हैं, तेरे सिवा और मां, किसी भी तो थोर मां, कोई भी जहान में, मां भाए ना, अम्बिके तू हमारी माता है, अपना तेरा, जन्म जन्म का नाता है, तेरे द्वार आए बिन, दर्श तेरा पाए बिन, दिल ये हमारा चैन पाए ना, अम्बिके तू हमारी माता है, अपना तेरा, जन्म जन्म का नाता है, अम्बिके तू हमारी माता है, अपना तेरा, जन्म जन्म का नाता है।
Ambike Tu Humari Mata Hai with Lyrics | Babul Supriyo, Chandana Dixit |Ambe Maa Bhajan |Mata Bhajan