खाटू दर जाना है भावें लोग बोलियां बोलें

खाटू दर जाना है भावें लोग बोलियां बोलें

जी करदा मैं घुंघरू पावां,
नाच-नाच के मैं श्याम मनावां।
जे मन जावे एक बारी, 
उसतो कदे ना दूर मैं जावां।
नी मैं श्याम मनाना ऐं,
भावें लोग बोलियां बोलें।
खाटू दर जाना है, भावें लोग बोलियां बोलें।

श्याम बहादुर आलू सिंह को, तूने दर्श दिखाए,
मेरी बड़ी खाटू वाले, तू कितने छुप जाए।
तेरा दर्शन पाना ऐ, भावें लोग बोलियां बोलें।

जितनी चाहे उतनी परीक्षा, तू मेरी अब ले ले,
बदले में मुझको अपने चरणों में जगह तू दे दे।
दर तेरे बस जाना है, भावें लोग बोलियां बोलें।

करके दया दयालु बाबा, खाटू मुझे बुला ले,
इंदु जैसी पापी दासी को भी गले लगा ले।
गुन तेरा गाना ऐ, भावें लोग बोलियां बोलें।

नी मैं श्याम मनाना ऐं,
भावें लोग बोलियां बोलें।
खाटू दर जाना है, भावें लोग बोलियां बोलें।


KHATU DAR JANA...🌹| INDUSAMANA| NEW BHAJAN 2025 |KHATU SHYAM JI 🙏

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

यह मधुर भजन भी देखिये-
Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर, आध्यात्मिक भजनगुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post