भीलनी सवारे रास्ता आयेंगे रामजी Saroj Jangir भीलनी सवारे रास्ता आयेंगे रामजीभीलनी सवारे रास्ता,आयेंगे रामजी,मेरा भी धन्य जीवन,बनायेंगे राम जी,भीलनी सवारे रास्ता,आयेंगे रामजी।हाथों से रोज राह के,कांटे बुहारती,कांटा लगे ना राम को,कोमल है पांव जी, भीलनी सवारे रास्ता,आयेंगे रामजी।डलिया में बेर रोज वह,चुन चुन के ला रही,हो खट्टे चाहे मीठे,खायेंगे राम जी,भीलनी सवारे रास्ता,आयेंगे रामजी।आय जब है राम जी, New Bhajan 2023 दीवानी हो गई,बैठाया ना हरि को,भूली है काम जी,भीलनी सवारे रास्ता,आयेंगे रामजी।है खट्टे चाहे झूठे,हरि फिर भी खा रहे,लक्ष्मण ने पीछे फेके,देखे ना राम जी,भीलनी सवारे रास्ता, आयेंगे रामजी।द्रोणागिरी वो पहुंचा,संजीवनी बना,लक्ष्मण के लागी शक्ति,लाए हनुमान जी,भीलनी सवारे रास्ता,आयेंगे रामजी।भक्तों का मान रखते,भगवान है सदा,भक्तों तुम कीर्तन करो,सुबह और शाम जी,भीलनी सवारे रास्ता,आयेंगे रामजी। BHAJAN----Bhilani Sanware Rasta Avenge Ram Ji -----(SWAMI RAM KIRANANAD)