दुनिया को सारी छोड़कर तेरी शरण भजन

दुनिया को सारी छोड़कर तेरी शरण भजन

 
दुनिया को सारी छोड़कर तेरी शरण में लिरिक्स Duniya Ko Sari Chhodkar Lyrics

दुनिया को सारी छोड़कर,
तेरी शरण में आ गये,
झूठे जग के देखकर,
ये रंग ढ़ंग घबरा गये,
झूठे जग के देखकर,
ये रंग ढ़ंग घबरा गये,
दुनिया को सारी छोड़कर,
तेरी शरण में आ गये।

हे शरणागत भक्तवत्सला,
हे मैया तू जगतारिणी,
हे मैया तू जगतारिणी,
हे मैया तू जगतारिणी,
तू पाप नाशिनी दुर्गे माँ,
हे मैया तू भवतारिणी,
हे मैया तू भवतारिणी,
हे मैया तू भवतारिणी,
इसी भावना से भक्त सारे,
तेरे दर पे आ गये,
दुनिया को सारी छोड़कर,
तेरी शरण में आ गये।

ना ही साधना ना ही ध्यान है,
ना ही भक्ति की कोई रीत है,
ना ही भक्ति की कोई रीत है,
ना ही भक्ति की कोई रीत है,
पर जान लो हे माँ मेरी,
मेरे पास केवल प्रीत है
मेरे पास केवल प्रीत है,
मेरे पास केवल प्रीत है,
इसी प्रीत से ही भक्त तेरे,
तुझको मैया रिझा गये,
दुनिया को सारी छोड़कर,
तेरी शरण में आ गये।

मुझे भक्ति दो निज चरणों की,
और कुछ नहीं लेना मुझे,
और कुछ नहीं लेना मुझे,
और कुछ नहीं लेना मुझे,
तुम मेरे ही अंग संग रहो,
केवल ये दे दो वर मुझे,
केवल ये दे दो वर मुझे,
केवल ये दे दो वर मुझे,
तेरी अनन्य भक्ति पाकर,
जग सारा ठुकरा गये,
दुनिया को सारी छोड़कर,
तेरी शरण में आ गये।

दुनिया ये सारी मतलबी,
हमें इससे ना कोई काम है,
हमें इससे ना कोई काम है,
हमें इससे ना कोई काम है,
सब कुछ लुटाकर तू मिले,
तो भी तो सस्ते दाम है,
तो भी तो सस्ते दाम है,
तो भी तो सस्ते दाम है,
प्रेम के बनकर सौदागर,
सौदा करने आ गये,
दुनिया को सारी छोड़कर,
तेरी शरण में आ गये।

दुनिया को सारी छोड़कर,
तेरी शरण में आ गये,
झूठे जग के देखकर,
ये रंग ढ़ंग घबरा गये,
झूठे जग के देखकर,
ये रंग ढ़ंग घबरा गये,
जय जय अम्बे माँ।

Next Post Previous Post