दो रोटी देने को जब भी कोई हाथ बढाता भजन

दो रोटी देने को जब भी कोई हाथ बढाता भजन

दो रोटी देने को जब भी,
कोई हाथ बढ़ाता है,
ना जाने फिर साथ में क्यों वो,
सौ फोटो खिंचवाता है,
दो रोटी देने को जब भी,
कोई हाथ बढ़ाता है।

फोटो दिखाके सबको बताया,
किसकी झोली खाली है,
पेट भरा है भूखे का या,
इज्जत उसकी उछाली है,
मानवता का धर्म तुम्हें क्या,
बस ये ही सिखलाता है,
दो रोटी देने को जब भी,
कोई हाथ बढ़ाता है।

बेशक वो लाचार थे लेकिन,
उनका मन ना मैला था,
मदद की खातिर किसी के आगे,
हाथ ना उनका फैला था,
भीख मिली या मदद मिली ये,
निर्धन समझ ना पाता है,
दो रोटी देने को जब भी,
कोई हाथ बढ़ाता है।

वाहवाही के लोभ में प्यारे,
कैसा दौर ये आया है,
थोड़ा देकर ओ इंसान तू,
क्यों इतना इतराया है,
सबको देने वाला मोहन,
नहीं किसी को जताता है,
दो रोटी देने को जब भी,
कोई हाथ बढ़ाता है।

दो रोटी देने को जब भी,
कोई हाथ बढ़ाता है,
ना जाने फिर साथ में क्यों वो,
सौ फोटो खिंचवाता है,
दो रोटी देने को जब भी,
कोई हाथ बढ़ाता है।



गरीब का मजाक क्यों ? रोंगटे खड़े कर देने वाला भजन | Superhit Bhajan | Lucky Sanwariyan | LDS Official

ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
SONG : DO ROTI DENE KO JAB BHI 
SINGER : LUCKY SANWRIYA 9416605355
WRITER : Prashant soni 8901182444
MUSIC : LIYAKAT ,RAJ
Recording Studio : L.A. Prodution Kanina HR * 9416605355
Category: Hindi Devotional ( Updeshak Geet )
Label: LDS OFFICIAL
 
Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्सआध्यात्मिक भजनगुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post