मैया जी तुमसे अर्ज है, कुछ ऐसा मेरा सुधार हो, मैया जी तुमसे अर्ज है, कुछ ऐसा मेरा सुधार हो, इस तन में तेरी तलाश हो, इस मन तेरा ही प्यार हो, मैया जी तुमसे अर्ज है, कुछ ऐसा मेरा सुधार हो, मैया जी तुमसे अर्ज है, कुछ ऐसा मेरा सुधार हो।
तेरी चाह पे ही चढ़ा रहूं, तेरे द्वार पर पड़ा रहूं, चरणो अड़ा रहूं चाहे,
कष्ट मुझे हजार हो, मैया जी तुमसे अर्ज है, कुछ ऐसा मेरा सुधार हो, इस तन मे तेरी तलाश हो, इस मन तेरा ही प्यार हो, मैया जी तुमसे अर्ज है, कुछ ऐसा मेरा सुधार हो, मैया जी तुमसे अर्ज है, कुछ ऐसा मेरा सुधार हो।
तुम्हे याद मैं किया करु, तुझे धन्यवाद किया करु, नित नाम तेरा लिया करु, तेरे नाम का खुमार हो,
Latest Newest Bhajans Complete Lyrics in Hindi (New Bhajan)
मैया जी तुमसे अर्ज है, कुछ ऐसा मेरा सुधार हो, इस तन में तेरी तलाश हो, इस मन तेरा ही प्यार हो, मैया जी तुमसे अर्ज है, कुछ ऐसा मेरा सुधार हो, मैया जी तुमसे अर्ज है, कुछ ऐसा मेरा सुधार हो।
तेरा ध्यान मन में बसा रहे, रग रग में नाम बसा रहे, अनुराग का नशा रहे, दिन रात नाम शुमार हो, मैया जी तुमसे अर्ज है,
कुछ ऐसा मेरा सुधार हो, इस तन मे तेरी तलाश हो, इस मन तेरा ही प्यार हो, मैया जी तुमसे अर्ज है, कुछ ऐसा मेरा सुधार हो, मैया जी तुमसे अर्ज है, कुछ ऐसा मेरा सुधार हो।
चले प्राण तन से जो खूब कर, अहसान खुद पे तू खूब कर, प्रेम सिन्धु में डूबकर, अब सिन्धु बिंदु भव से पार हो, मैया जी तुमसे अर्ज है, कुछ ऐसा मेरा सुधार हो, इस तन में तेरी तलाश हो, इस मन तेरा ही प्यार हो, मैया जी तुमसे अर्ज है, कुछ ऐसा मेरा सुधार हो, मैया जी तुमसे अर्ज है, कुछ ऐसा मेरा सुधार हो।
Maiya ji tumse ye araz hai kuch esa Mera sudhar ho Suresh ji