मुझे अपनी शरण में ले लो माँ लिरिक्स

मुझे अपनी शरण में ले लो माँ

मुझे अपनी शरण में ले लो माँ,
ले लो माँ,
मुझे अपनी शरण में ले लो माँ,
मुझे अपनी शरण में ले लो माँ,
ले लो माँ,
मुझे अपनी शरण में ले लो माँ,
लोचन मन में जगह न हो तो,
लोचन मन में जगह न हो तो,
जुगल चरण में ले लो माँ,
ले लो माँ,
मुझे अपनी शरण में ले लो माँ,
ले लो माँ।

जीवन दे के जाल बिछाया,
रच के माया नाच नचाया,
चिन्ता मेरी तभी मिटेगी,
चिन्ता मेरी तभी मिटेगी,
जब चिन्तन में ले लो माँ,
ले लो माँ,
मुझे अपनी शरण में ले लो माँ।

तूम ने लाखो पापी तारे,
मेरी बारी बाज़ी हारे बाज़ी हारे,
मेरे पास ना पुण्य की पूँजी,
मेरे पास ना पुण्य की पूँजी,
पदपूजन में ले लो माँ ले लो माँ,
मुझे अपनी शरण में ले लो माँ।
माँ ओ माँ,
माँ ओ माँ।

घर घर अटकूँ दर दर भटकूँ,
कहाँ कहाँ अपना सर पटकूँ,
इस जीवन में मिलो ना तुम तो,
माँ ओ माँ,
इस जीवन में मिलो ना तुम तो,
मुझे मरण में ले लो माँ ले लो माँ,
मुझे अपनी शरण में ले लो माँ,
मुझे अपनी शरण में ले लो माँ।
जय संतोषी माँ।

Mujhe Apni Sharan Mein Le Lo Maa By Narendra Chanchal [Full Song] I Kripa Karo Maharani
Next Post Previous Post