पार्वती के चंचल मनवा ले गए भोले बाबा जी
पार्वती के चंचल मनवा,
ले गए भोले बाबा जी,
ले गए भोले बाबा जी,
हो ले गए भोले बाबा जी।
गौरा जी ने हंस के पूछा,
तेरी जटा के क्या है जी,
मेरी जटा में गंगा सागर,
खूब नहा लो गौरा जी,
पार्वती के चंचल मनवा,
ले गए भोले बाबा जी।
गौरा जी ने हंस के पूछा,
तेरे गले में क्या है जी,
मेरे गले में सर्पो की माला,
पूजा कर लो गौर जी,
पार्वती के चंचल मनवा,
ले गए भोले बाबा जी।
गौरा जी ने हंस के पूछा,
तेरी हाथ में क्या है जी,
मेरे हाथ में डमरू है,
खूब बजालो गौरा जी,
पार्वती के चंचल मनवा,
ले गए भोले बाबा जी।
गौरा जी ने हंस के पूछा,
तेरी पांव में क्या है जी,
मेरी पांव में चारों धाम है,
तीर्थ करलो गौरा जी,
पार्वती के चंचल मनवा,
ले गए भोले बाबा जी।
पार्वती के चंचल मनवा,
ले गए भोले बाबा जी,
ले गए भोले बाबा जी,
हो ले गए भोले बाबा जी।
शिवरात्रि भजन | पार्वती के चंचल मनवा ले गए भोले बाबा जी | Parvati Ke Chanchal Manwa | Shiv Bhajan