मोर दी करके सवारी बालकनाथ भजन

मोर दी करके सवारी बालकनाथ भजन

बोल वे कालिया कावा,
मेरे जोगी ने कद औणा,
जोगी ने कद औणा,
मेरे बालक ने कद औणा,
तेनूं कूट~कूट चुरियां पावा,
मेरे जोगी ने कद औणा।
बोल वे कालिया कावा।।”

मैं अनजान सी, जान सकी न,
रब दा रूप पहचान सकी न,
हुण रोवा ते कुरलावा,
मेरे जोगी ने कद औणा।।”

औंदियां ने जोगी दियां यादा,
बोहड़ियां थल्ले मारी आवाज़ा,
जोगी आवे ते भूल बख्शावा,
मेरे जोगी ने कद औणा।।”

बालक बिन सुनिया ने तालियां,
भुखियां खड़ियां ने सब गालियां,
उसदे मगर किधर नूं जावा,
मेरे जोगी ने कद औणा।।”

बालक मेरा पौनहारी,
उड़ गया करके मोर सवारी,
भगता भाखियो वाले ने गौणा,
मेरे जोगी ने कद औणा।।”


Mere Jogi Ne Kad

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर बाबा बालकनाथ भजन, शिव भजन, आध्यात्मिक भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post