पवित्र अति पवित्र स्थान में लिरिक्स

पवित्र अति पवित्र स्थान में Pavitra Ati Pavitra Sthan Lyrics

पवित्र अति पवित्र स्थान में,
ले चल प्रभु,
मुझ को तू अपने लहू से,
धो दे मेरे प्रभु,
तेरे सामने झुकते है,
सिजदा हम करते है,
आत्मा और सच्चाई से,
आराधना करते है।

शुद्ध जल तू छिड़क दे,
मन को मेरे बदलदे,
प्रार्थना है हमारी,
आत्मा से तू भर दे,
तेरे सामने झुकते है,
सिजदा हम करते है,
आत्मा और सच्चाई से,
आराधना करते है।

जितना मैं तुझ को जानू,
उतना करीब पाऊँ,
जितना मैं तुझ को पाऊँ,
उतना ही आशीष पाऊँ,
तेरे सामने झुकते है,
सिजदा हम करते है,
आत्मा और सच्चाई से,
आराधना करते है।


Pavitra Ati Pavitra Sthan Mein | पवित्र अति पवित्र स्थान में | Christian song

Next Post Previous Post