तेरा किसने सजाया श्रृंगार, लाल गुलाबी फूलो से, किसने आज सजाया है, महक उठा दरबार तुम्हारा, कितना इत्र लगाया है, हे माँ तुम कितनी प्यारी लगती हो, किसी की नज़र ना लगे, सिंह सवारी करके मेरी मैया, इन भक्तो का मन लुभाया है।
तेरा किसने सजाया श्रृंगार, आज बड़ा प्यारा लगे, प्यारा लगे बड़ा प्यारा लगे, तेरा किसने सजाया श्रृंगार, लाल गुलाबी फूलो से, किसने आज सजाया है।
लाल पीले फूलों से, किसने सजाया, लाल चुनर किसने ओढ़ाया, इन फूलों से जागे तेरा प्यार,
Mata Rani Bhajan lyrics in hindi
आज बड़ा प्यारा लगे, तेरा किसने सजाया श्रृंगार, आज बड़ा प्यारा लगे।
भक्तो ने मैया तेरे दर को सजाया, सूरज चंदन तारा भी, देखन को आया, सारी दुनिया आयी है तेरे द्वार, आज बड़ा प्यारा लगे, तेरा किसने सजाया श्रृंगार, आज बड़ा प्यारा लगे।
मैं भी हूँ मैया, तेरे दर का दीवाना, अब तक निभाई मैया, आगे भी निभाना, अवतार की सुनो मैया पुकार, खड़े है द्वार तेरे, आज बड़ा प्यारा लगे, तेरा किसने सजाया श्रृंगार, आज बड़ा प्यारा लगे।
नवरात्रि 2023 Special | आज बड़ा प्यारा लगे | Navratri | नवरात्री स्पेशल देवी भजन , Devi Geet 2023"Jmd
Song : आज बड़ा प्यारा लगे Singer : Awtar Singh Randhawa Music = (JMD Studio)Producer : Amit Chauhan Copyright: JMD Enterprises