तेरा सहारा है श्यामा तेरा सहारा है

तेरा सहारा है श्यामा तेरा सहारा है

तेरा सहारा है श्यामा,
तेरा सहारा है,
हारा वाले तुमको,
भक्त पुकार रहा है,
तेरा सहारा है श्यामा,
तेरा सहारा है।

जीवन की नैया है श्यामा,
बेड़ा पार लगाओ,
मैं मुर्ख अज्ञानी श्यामा,
मुझको राह दिखाओ,
संत और फ़क़ीर ने,
श्याम को श्रेष्ठ माना है,
तेरा सहारा है श्यामा,
तेरा सहारा है।

तेरी शरण में आयी हूं,
ओ मेरे कृष्ण कन्हैया,
महिमा अपरम्पार है,
आपकी मेरे कृष्ण कन्हैया,
भक्तो के लिए श्यामा,
आप ही प्यारे है,
तेरा सहारा है श्यामा,
तेरा सहारा है।

तेरा सहारा है श्यामा,
तेरा सहारा है,
हारा वाले तुमको,
भक्त पुकार रहा है,
तेरा सहारा है श्यामा,
तेरा सहारा है।
 


Superhit Krishana Bhajan 2017 - Shyam tera Sahara hai - श्याम तेरा सहारा है - Sonu Tiwari

Next Post Previous Post