ए खुदा तू है कहां मैं आज तुझे पुकारता हूं लिरिक्स
ए खुदा तू है कहां मैं आज तुझे पुकारता हूं लिरिक्स
ए खुदा तू है कहां,मैं आज तुझे,
पुकारता हूं,
मेरे गुनाह को तू मुझे,
माफ़ कर दो येशु।
चलते चलते हम,
यूही रुक जाते हैं,
टूटा हुआ है मेरा हौसला भी,
येशु तू ही है मेरा सहारा,
तूने हर मुश्किलों से मुझको बचाया,
तूने मेरी बिगडी हुई उम्मीद,
ज़िंदगी को सवार दी,
ए खुदा तू है कहां।
मैं आज तुझको ढूंढ रहा हूं,
हारा हूं मैं सारी उम्मीद,
तन्हा ज़िंदगी में डूबा हुआ हूं मैं,
येशु तू ही है मेरी हिम्मत,
और मेरी जीने की वजह है,
तू ही है मेरी जखमो का दवा,
ए खुदा तू है कहां।
You may also like...
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- खुदा नजात है Khuda Najat Hai Song
- मैंने पुछा प्रभु से तू क्यूं करता Maine Puchha Prabhu Se
- दिल में यीशु को जगह दो
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।