बाबोसा मेरे सर पे हाथ रखना

बाबोसा मेरे सर पे हाथ रखना

ना मांगूं मैं हीरे मोती,
ना चांदी ना सोना,
मुझे चरणों में रख लेना,
बाबोसा मेरे सर पे हाथ रखना,
बाबोसा संग बाईसा हो,
मिले धाम चूरू जैसा,
मुझे चरणों में रख लेना,
बाबोसा मेरे सर पे हाथ रखना।।

मुझे चढ़ी है खुमारी तेरे नाम की,
अब ये दौलत है मेरे किस काम की,
मेरी है एक बस यही आरजू,
मुझे सेवा मिले चूरू धाम की,
अपने दर का दे दो मुझको,
एक छोटा सा कोना,
मुझे चरणों में रख लेना,
बाबोसा मेरे सर पे हाथ रखना।।

तेरे दर की मिले जो मुझे चाकरी,
रोज लगती रहेगी मेरी हाजरी,
तेरी सेवा में जीवन ये बीते,
तेरी गोद में हो ये सांस आखरी,
मतलब की इस दुनिया से अब,
क्या लेना क्या देना,
मुझे चरणों में रख लेना,
बाबोसा मेरे सर पे हाथ रखना।।

मेरे ग़म की सुनाऊं क्या दास्तां,
मेरे अपनों ने तोड़ा मुझसे वास्ता,
मेरी उंगली पकड़कर बाबोसा,
मुझे दिखला दे चूरू का रास्ता,
बाबोसा मेरी अरज़ी सुन लो,
है ये दिलबर का कहना,
मुझे चरणों में रख लेना,
बाबोसा मेरे सर पे हाथ रखना।।

ना मांगूं मैं हीरे मोती,
ना चांदी ना सोना,
मुझे चरणों में रख लेना,
बाबोसा मेरे सर पे हाथ रखना,
बाबोसा संग बाईसा हो,
मिले धाम चूरू जैसा,
मुझे चरणों में रख लेना,
बाबोसा मेरे सर पे हाथ रखना।।


Mujhe Charno Me Rakh Lena | Babosa New Bhajan | Babosa Song | Krishna Vijayvargiya | Babosa Bhaktii

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

यह मधुर भजन भी देखिये-
Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर, आध्यात्मिक भजनगुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post