भोले बाबा मेरा एक काम कर दो शिव भजन

भोले बाबा मेरा एक काम कर दो शिव भजन

धुन- इक्क परदेसी मेरा दिल ले गया
भोले बाबा, मेरा एक, काम कर दो,
सारी, दुनियाँ में, मेरा नाम कर दो ॥
डमरू, वाले बाबा मेरा, काम कर दो,
सारी, दुनियाँ में, मेरा नाम कर दो ॥
भोले भाले... हो डमरू वाले,
भोले भाले... हो डमरू वाले ॥

कोठी आगे, हौंडा सिटी, कार खड़ी हो,
जेब मेरी, नोटों से, खचा खच भरी हो ॥
नौकरों की, लंबी सी, कतार कर दो ॥
सारी, दुनियाँ में, मेरा नाम कर दो ।
भोले बाबा मेरा एक काम...

हीरे की, अंगूठी पहनु, दोनों हाथ में,
बॉडी गार्ड, चले मेरे, साथ साथ में ॥
हीरे और, मोतियों से, झोली भर दो ॥
सारी, दुनियाँ में, मेरा नाम कर दो ।
भोले बाबा मेरा एक काम...

घर से, मैं निकलूं, बन ठन के,
मंत्री, सेल्यूट मारे, तन-तन के ॥
देश की, कमान मेरे, हाथ कर दो ॥
सारी, दुनियाँ में, मेरा नाम कर दो ।
भोले बाबा मेरा एक काम...

पोते, और पोती खेले, मेरे साथ में,
घर की, कमान हो, मेरे हाथ में ॥
ओ सारे, अरमान मेरे, पूरे करो दो ॥
सारी, दुनियाँ में, मेरा नाम कर दो ।
भोले बाबा मेरा एक काम...

सारे, अरमान पूरे, करो ना करो,
दया वाला, हाथ मेरे, सिर पे धरो ॥
अपने, चरणों का मुझे, दास कर लो ॥
सारी, दुनियाँ में, मेरा नाम कर दो ।
भोले बाबा मेरा एक काम...



bhajan-with-lyrics भोले बाबा मेरा एक काम कर दो bholebaba mera ake kam kar doसावन स्पेशल शिव भजन

ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्स आध्यात्मिक भजन गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post