भरपूर जीवन तेरे लिए


Yeshu Mashih Stuti Aradhana Worship Songs

भरपूर जीवन तेरे लिए

भरपूर जीवन तेरे लिए,
यीशु लाया है तेरे लिए।

जीवन से थक कर है,
क्यों उदास,
यीशु है देता में आस,
अनन्त जीवन तेरे लिए,
यीशु लाया है तेरे लिए।

खाली है जीवन,
तेरा हैं बेकरार,
तरस खाता यीशु,
तुझ पर करता है प्यार,
झरनों सा जीवन तेरे लिए।

यीशु बुलाता तुझको,
आ यीशु पास,
जीवन के जल से पीकर,
बुझा अपनी प्यास,
नदियों सा जीवन तेरे लिए।



भरपूर जीवन तेरे लिए - BHARPOOR JEEVAN TERE LIYE
Next Post Previous Post