आजा मेरे सांवरिया देखू मैं राह तेरी आजा मेरे सांवरिया देखू मैं राह तेरी दर्शन की प्यासी है कब से निगाह मेरी आजा मेरे सांवरिया देखू मैं राह तेरी दीदार मैंने जबसे बाबा तुम्हारा पाया सुंदर सलोना मुखड़ा मेरे हृदय में समाया जाने कब होगी प्रभु रहमत की नजर तेरी आजा मेरे सांवरिया देखू मैं राह तेरी हमने सुना है बाबा हारे का है सहारा अवगुण भुला के मेरे दुख दूर कर हमारा अब डाल चरण अपने बाबा चौखट पर मेरी आजा मेरे सांवरिया देखू मैं राह तेरी दुखों ने मुझको घेरा गम की घड़ी है आई (गम की घटाएं छाई) लीले पर चढ़कर आजा पैसा लगे ना पाई गोपाल की विनती सुनो स्वागत में खड़ा तेरी
VIDEO
आज मेरे सांवरिया देखूं मैं राह तेरी गोपाल प्रजापति मेरठ
भजन लेखक व गायक गोपाल प्रजापति मेरठ
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें ।