क्या फूल चढ़ाऊँ मैं


Yeshu Mashih Stuti Aradhana Worship Songs

क्या फूल चढ़ाऊँ मैं

क्या फूल चढ़ाऊँ मैं,
प्रभु के चरणों में,
कहाँ कैसे क्या उपहार दूँ,
मैं समझ ना पाऊँ,
मुझे बता दे प्यारे प्रभु,
क्या पसंद है मेरे प्रभु,
उसे तोड़ लाऊँ तेरे लिए,
उसे चुन लाऊँ तेरे लिए,
उसे तोड़ लाऊँ तेरे लिए,
उसे चुन लाऊँ तेरे लिए।

मेरा ये जीवन तुझपे समर्पण,
करती हूँ मैं प्रभु तेरे लिए,
उसे तोड़ लाऊँ तेरे लिए,
उसे चुन लाऊँ तेरे लिए,
उसे तोड़ लाऊँ तेरे लिए,
उसे चुन लाऊँ तेरे लिए।

रोटी दाखरस प्रभु को अर्पण,
ग्रहण कर ले पावन बना दे,
उसे तोड़ लाऊँ तेरे लिए,
उसे चुन लाऊँ तेरे लिए,
उसे तोड़ लाऊँ तेरे लिए,
उसे चुन लाऊँ तेरे लिए।

थाली में फल फूल लाए है हम,
प्रभु के चरणों में,
उसे तोड़ लाऊँ तेरे लिए,
उसे चुन लाऊँ तेरे लिए,
उसे तोड़ लाऊँ तेरे लिए,
उसे चुन लाऊँ तेरे लिए।

क्या फूल चढ़ाऊँ मैं,
प्रभु के चरणों में,
कहाँ कैसे क्या उपहार दूँ,
मैं समझ ना पाऊँ,
मुझे बता दे प्यारे प्रभु,
क्या पसंद है मेरे प्रभु,
उसे तोड़ लाऊँ तेरे लिए,
उसे चुन लाऊँ तेरे लिए,
उसे तोड़ लाऊँ तेरे लिए,
उसे चुन लाऊँ तेरे लिए।
 


क्या फूल चढ़ाऊँ मैं || KYA PHOOL CHADHAU MAIN PRABHU KE CHARANO ME || OFFICIAL RELIGIOUS VIDEO SONG
Next Post Previous Post