जो क्रूस से लहू बहा मेरे लिए


Yeshu Mashih Stuti Aradhana Worship Songs

जो क्रूस से लहू बहा मेरे लिए

जो क्रूस से लहू,
बहा मेरे लिए,
काफ़ी है वो मेरे गुनाह,
धोने के लिए।

दुखों को मेरा वो उठा लिया,
अपराधों के कारण,
वो घायल हुआ,
मेरे शांति के लिए,
उसपर ताड़ना पड़ी,
उसके कोडे खाने से ही,
चंगा मैं हुआ,
जो क्रूस से लहू,
बहा मेरे लिए,
काफ़ी है वो मेरे गुनाह,
धोने के लिए।

कटोरे को उसने उठा कर कहा,
मेरे लहू मैं यही एक नयी वजह,
जो बहाया ए जहाँ।

तेरे गुनाह के लिए,
उस पर से जो भी पिए,
कभी ना मरेगा,
जो क्रूस से लहू,
बहा मेरे लिए,
काफ़ी है वो मेरे गुनाह,
धोने के लिए।
 


Jo Krus Se Lahu Baha Mere Liye With Subtitles(Hindi Christian Song)
Next Post Previous Post