खूँटी तान कर के सो जा तेरी दादी पहरेदार

खूँटी तान कर के सो जा तेरी दादी पहरेदार


खूँटी तान कर के सो जा, तेरी दादी पहरेदार,
करे तेरे घर की रखवाली होकर सिंह सवार।
खूँटी तान कर के सो जा, तेरी दादी पहरेदार।

घर का ताला, चाबी, हमारी दादी जी संभाल ले,
घर में पूरा ठाठ लगा दे, भर देवे भंडार।
खूँटी तान कर के सो जा, तेरी दादी पहरेदार।

दादी जी तेरे घर की मालकिन, यह परिवार है दादी का,
सारी चिंता दादी जी की, यह है जिम्मेदार।
खूँटी तान कर के सो जा, तेरी दादी पहरेदार।

दादी जी के भक्तों का कभी बाल भी बाँका न होवे रे,
झुंझुनू बैठी-बैठी तेरी रखे पूरी संभाल।
खूँटी तान कर के सो जा, तेरी दादी पहरेदार।

दादी जी कसकर पकड़ ले, ताला खुल जाए किस्मत का,
बनवारी जब लाल चुनरी लहराए एक बार।
खूँटी तान कर के सो जा, तेरी दादी पहरेदार।

खूँटी तान कर के सो जा, तेरी दादी पहरेदार,
करे तेरे घर की रखवाली होकर सिंह सवार।
खूँटी तान कर के सो जा, तेरी दादी पहरेदार।


Khuti taan karke soja [full song] | Rani sati dadi bhajan by Saurav-Madhukar

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


Ranisati dadi ke lokpriya bhajan,dadi ji ka mangalpath..
Singer- Saurav-Madhukar (Kolkata),
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post