तू जो आ जाये इक पल सांवरियां
तू जो आ जाये इक पल सांवरियां
तू जो आ जाये इक पल सांवरिया,
दीवाना आलम हो जायेगा,
मेरा घर गोकुल मथुरा होगा,
कभी ये वृंदावन हो जायेगा।
मैं तेरा दीवाना, दीवाने की ये बात मानोगे,
सांवरे सलोने देखोगे, मेरा हाल तो जानोगे,
अगर थोड़ी सी तू नजर कर दे,
जन्मों का बंधन हो जायेगा,
तू जो आ जाये।
तेरे आ जाने से कुटिया
मेरी मंदिर बन जाएगी,
आरती सजेगी श्रृंगार की, शवन लुटाएगी,
गुणगान तेरा हरदम होगा,
पावन ये आंगन हो जायेगा,
तू जो आ जाये।
सुरमा सुदामा अधिनाश,
तेरा भक्त हूँ लेहरी,
बांसुरी सुना दे, झूमूँगा नाचूँगा रे बनवारी,
देदार तेरा हो सांवरिया,
मेरा दिल ये गुलशन हो जायेगा,
तू जो आ जाये।
दीवाना आलम हो जायेगा,
मेरा घर गोकुल मथुरा होगा,
कभी ये वृंदावन हो जायेगा।
मैं तेरा दीवाना, दीवाने की ये बात मानोगे,
सांवरे सलोने देखोगे, मेरा हाल तो जानोगे,
अगर थोड़ी सी तू नजर कर दे,
जन्मों का बंधन हो जायेगा,
तू जो आ जाये।
तेरे आ जाने से कुटिया
मेरी मंदिर बन जाएगी,
आरती सजेगी श्रृंगार की, शवन लुटाएगी,
गुणगान तेरा हरदम होगा,
पावन ये आंगन हो जायेगा,
तू जो आ जाये।
सुरमा सुदामा अधिनाश,
तेरा भक्त हूँ लेहरी,
बांसुरी सुना दे, झूमूँगा नाचूँगा रे बनवारी,
देदार तेरा हो सांवरिया,
मेरा दिल ये गुलशन हो जायेगा,
तू जो आ जाये।
तू जो आ जाये | Tu Jo Aa Jaye Ek Baar | Shyam Bhajan | Uma Lahari | 2016 | Hindi Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
"तू जो आ जाये इक पल सांवरियां" भगवान कृष्ण के प्रति भक्त की गहरी भक्ति, प्रेम और समर्पण की भावना को व्यक्त करता है, जिसमें वह अपनी तीव्र लालसा को दर्शाता है कि यदि कृष्ण एक पल के लिए भी उनके जीवन में आएं, तो उनका साधारण घर गोकुल, मथुरा या वृंदावन जैसा पवित्र हो जाएगा। भक्त अपनी दीवानगी को कृष्ण के सामने रखता है, यह विश्वास जताते हुए कि उनकी एक कृपा दृष्टि से जीवन अनंत बंधन में बंध जाएगा। वह कल्पना करता है कि कृष्ण के आगमन से उसकी कुटिया मंदिर बन जाएगी, आरती सजेगी, और बांसुरी की धुन पर वह झूम उठेगा। यह भजन भक्ति रस से ओतप्रोत है, जो भक्त के हृदय को कृष्ण के दर्शन से गुलशन बनने की भावना को उजागर करता है।
Song: Tu Jo Aa Jaye Ek Baar
Album: The Hi Jaano Ji Sanwariya Sarkar
Writer: Chandra Shekhar Lahari
Language: Hindi
Category: Shyam Bhajan
Singer: Uma Lahari
Producer: Amresh Bahadur, Ramit Mathur
Label: Yuki
Album: The Hi Jaano Ji Sanwariya Sarkar
Writer: Chandra Shekhar Lahari
Language: Hindi
Category: Shyam Bhajan
Singer: Uma Lahari
Producer: Amresh Bahadur, Ramit Mathur
Label: Yuki
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |

