तेरी डमरू की धुन सुनके मैं काशी नगरी लिरिक्स
तेरे डमरू की धुन सुनके,
मैं काशी नगरी आई हूं,
मेरे भोले ओ बम भोले,
मैं काशी नगरी आई हूं,
तेरे डमरू की धुन सुनके,
मैं काशी नगरी आई हूं।
सुना है हमने ओ भोले,
तेरी काशी में मुक्ति है,
उसी गंगा में नहाने को,
मैं काशी नगरी आई हूं,
तेरे डमरू की धुन सुनके,
मैं काशी नगरी आई हूं।
सुना है हमने ओ भोले,
तेरी काशी में गंगा है,
उसी गंगा को पाने को,
मैं काशी नगरी आई हूं,
तेरे डमरू की धुन सुनके,
मैं काशी नगरी आई हूं।
सुना है हमने ओ भोले,
तेरी काशी में मन्दिर है,
उसी मन्दिर में पूजा को,
काशी नगरी आई हूं,
तेरे डमरू की धुन सुनके,
मैं काशी नगरी आई हूं।
तेरी डमरू की धुन सुनके, मैं काशी नगरी आई हूँ | Tere Damru Ki Dhun Sun Ke | Bholenath Bhajan |
Related Post
Shiv Bhajan Lyrics in Hindi