तेरी डमरू की धुन सुनके मैं काशी भजन

तेरी डमरू की धुन सुनके मैं काशी भजन

तेरे डमरू की धुन सुनके,
मैं काशी नगरी आई हूं,
मेरे भोले ओ बम भोले,
मैं काशी नगरी आई हूं,
तेरे डमरू की धुन सुनके,
मैं काशी नगरी आई हूं।  

सुना है हमने ओ भोले,
तेरी काशी में मुक्ति है,
उसी गंगा में नहाने को,
मैं काशी नगरी आई हूं,
तेरे डमरू की धुन सुनके,
मैं काशी नगरी आई हूं।   

सुना है हमने ओ भोले,
तेरी काशी में गंगा है,
उसी गंगा को पाने को,
मैं काशी नगरी आई हूं,
तेरे डमरू की धुन सुनके,
मैं काशी नगरी आई हूं।

सुना है हमने ओ भोले,
तेरी काशी में मन्दिर है,
उसी मन्दिर में पूजा को,
काशी नगरी आई हूं,
तेरे डमरू की धुन सुनके,
मैं काशी नगरी आई हूं।


Shiv Bhajan: Tere Damru Ki Dhun Sunke Main Kashi Nagri Aayi Hun || Shri Pradeep Mishra Ji

► Album - Swapnil Bhajan Mala
► Song - Tere Damru Ki Dhun
► Singer - Sapna Vishwakarma
► Music - Baljeet Singh Chahal
► Lyrics - Subhash Bose
➤ Label - Vianet Media
➤ Sub Label - Ambey

यह भजन भी देखिये
Next Post Previous Post