तेरी डमरू की धुन सुनके मैं काशी नगरी लिरिक्स

तेरी डमरू की धुन सुनके मैं काशी नगरी लिरिक्स

तेरे डमरू की धुन सुनके,
मैं काशी नगरी आई हूं,
मेरे भोले ओ बम भोले,
मैं काशी नगरी आई हूं,
तेरे डमरू की धुन सुनके,
मैं काशी नगरी आई हूं।  

सुना है हमने ओ भोले,
तेरी काशी में मुक्ति है,
उसी गंगा में नहाने को,
मैं काशी नगरी आई हूं,
तेरे डमरू की धुन सुनके,
मैं काशी नगरी आई हूं।   

सुना है हमने ओ भोले,
तेरी काशी में गंगा है,
उसी गंगा को पाने को,
मैं काशी नगरी आई हूं,
तेरे डमरू की धुन सुनके,
मैं काशी नगरी आई हूं।

सुना है हमने ओ भोले,
तेरी काशी में मन्दिर है,
उसी मन्दिर में पूजा को,
काशी नगरी आई हूं,
तेरे डमरू की धुन सुनके,
मैं काशी नगरी आई हूं।
 

Next Post Previous Post