तेरी दया से मैं जीता हूं
तेरी दया से मैं जीता हूं
तेरी दया से मैं जीता हूं,तेरी कृपा से मैं बढ़ता हूँ,
मैं तेरी दया से जीता रहूँ,
मैं तेरी कृपा से बढ़ता रहूँ।
बंधन में जोड़ा तुम दोनों को,
इस बंधन को जुदा ना करे,
प्यार और मोहब्बत से,
उससे मिलाया,
मनुष्य उसे जूदा ना करे,
तू मेरा मैं तेरा हम,
सबका खुदा है,
येशु तू है मेरा खुदा है,
येशु तूहै हम सबका खुदा है,
तेरी दया से मैं जीता हूं।
फूलो फलो और,
भरते ही जाओ,
खुदा की मर्जी पुरी होवे,
अपने स्वरूप में सुंदर बनाया,
तुम दोनों सलामत रहे,
तू मेरा मैं तेरा,
हम सबका खुदा है,
येशु तू है मेरा खुदा है।
येशु तू है हम सबका खुदा है,
तेरी दया से मैं जीता हूं।
Teri Daya Se | तेरी दया से | 4K | New Hindi Christian Wedding Song | Ganesh Karaspalli & Divyastuti