हे शिव शंकर कैलाशी कर्म कमा देना भजन

हे शिव शंकर कैलाशी कर्म कमा देना भजन

हे शिव शंकर कैलाशी,
हे शिव शंकर कैलाशी,
कर्म कमा देना,
तेरी जय हो घट घट वासी,
कर्म कमा देना,
शिव शिव सदा शिव,
ध्यान तेरा लगा शिव,
हे शिव शंकर कैलाशी,
कर्म कमा देना,
निराकार सकार स्वामी,
जय शिव शम्भु अंतरयामी,
अभिमान के कारण भोले,
रावण बन बेठा ख्ल्कामी,
सद बुधि दो अविनाशी,
कर्म कमा देना,
शिव शिव सदा शिव,
ध्यान तेरा लगा शिव,
हे शिव शंकर कैलाशी,
कर्म कमा देना।

आशुतोष शिव तेरी माया,
धुप कही और कही पे छाया,
उमा पति ने वर्त निभा कर,
पति रूप शिव तुम को पाया,
शक्ति बन गई दासी,
कर्म कमा देना,
शिव शिव सदा शिव,
ध्यान तेरा लगा शिव,
हे शिव शंकर कैलाशी,
कर्म कमा देना।

नमो शिवाये जाप जो करते,
शंकर उनके संकट हरते,
दान करे जो बन के दानी,
उनके शिव भंडारे भरते,
कट जे जून चोरासी,
कर्म कमा देना,
शिव शिव सदा शिव,
ध्यान तेरा लगा शिव,
हे शिव शंकर कैलाशी,
कर्म कमा देना।

भस्म रमाने भोले,
गंग बहाने भोले,
द्वार दया के शंकर खोले,
कमल कपिल पूरी पहने चोले,
रूह मनी साथी प्यासी,
कर्म कमा देना,
शिव शिव सदा शिव,
ध्यान तेरा लगा शिव,
हे शिव शंकर कैलाशी,
कर्म कमा देना।



इस मधुर और लोकप्रिय भजन से सबंधित अन्य मिलते जुलते अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों (Bhajan With Lyrics in Text) को भी देखें.

Next Post Previous Post