ऐसा डमरू बजाया भोलेनाथ ने भजन

ऐसा डमरू बजाया भोलेनाथ ने


ऐसा डमरू बजाया भोलेनाथ ने,
धूम मच गई कैलाश में,
गौरा भी हो गई मगन साथ में,
धूम मच गई कैलाश में...

डमरू की आवाज सुन ब्रह्मा जी आए,
सरस्वती जी को भी लाए साथ में,
धूम मच गई कैलाश में...

ऐसा डमरू बजाया भोलेनाथ ने,
धूम मच गई कैलाश में,
गौरा भी हो गई मगन साथ में,
धूम मच गई कैलाश में...

डमरू की आवाज सुन विष्णु जी आए,
लक्ष्मी जी को भी लाए साथ में,
धूम मच गई कैलाश में...

ऐसा डमरू बजाया भोलेनाथ ने,
धूम मच गई कैलाश में,
गौरा भी हो गई मगन साथ में,
धूम मच गई कैलाश में...

डमरू की आवाज सुन राम जी आए,
सीता जी को भी लाए साथ में,
धूम मच गई कैलाश में...

डमरू की आवाज सुन श्याम जी आए,
राधा जी को भी लाए साथ में,
धूम मच गई कैलाश में...


Dhooma Pai Gaiyan Kailash Mein || Suresh Verma || Ft. Sanjeev Bhardwaj || Bhakti Darshan HD

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


Song : Dhooma Pai Gaiyan Kailash Mein (Full Official Video)
Singer : Suresh Verma
Music : RickyT Gift Rulers
Lyrics : Pradeep Rana & Sanjeev Bhardwaj
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post