मैं कमली हो गयी आ लिरिक्स Main Kamali Ho Gayi Aa Lyrics


Latest Bhajan Lyrics

मैं कमली हो गयी आ लिरिक्स Main Kamali Ho Gayi Aa Lyrics

हो मैं कमली दीवानी,
मैं कमली दीवानी,
मैं कमली हो गयी आ,
पाके मैया नाल प्रीता,
मैं कमली हो गयी आ,
दीवानी हो गयी आ,
मैं कमली हो गयी आ।

रंग मईया दे नाम दा चढ़या,
चढ़या दूँन सवाया,
सुध बुध मैनु भूल गयी सारी,
नेहु जदो दा लाया,
मैया नाल मैं इक मिक्क हो गयी,
छड्डतिया जग दिया रीझा,
हो मैं कमली दीवानी,
मैं कमली दीवानी,
मैं कमली हो गयी आ।

मैया बिना मैनू कुझ ना भावे,
दुनिया लग्गे बेगानी,
मैं कमली ओहदी,
याद च तड़फा,
लोकि केहन दीवानी,
तन मन धन सब सौंप दित्ते ने,
साफ़ जिहना दिया नीता,
हो मैं कमली दीवानी,
मैं कमली दीवानी,
मैं कमली हो गयी आ।

माँ मेरी दी बात निराली,
टुट्टिया नू जो गडदी,
चिंतापूर्णी चिंता हरदी,
सब न खैरा वंडदी,
भगत भागियो वाले ने भी,
सब कुझ अर्पण किता,
हो मैं कमली दीवानी,
मैं कमली दीवानी,
मैं कमली हो गयी आ।



Main Kamli Ho Gyi | मैं कमली हो गई | Anandpur Bhajan | Jay Guru Dev | Bhakti Geet | SSDN Bhajan

+

एक टिप्पणी भेजें