तेरी हर मुश्किल को बाबा आसान कर देगा
तेरी हर मुश्किल को,
बाबा आसान कर देगा,
तेरी हर मुश्किल को,
बाबा आसान कर देगा,
जो काम नहीं तेरे बस का है,
वो श्याम कर देगा।
तू कर्म किये जा अपना,
नेकी के रस्ते चल,
अरदास लगा बाबा से,
अच्छा ही होगा फल,
तेरे दिल का हर एक पूरा,
अरमान कर देगा,
जो काम नहीं तेरे बस का है,
वो श्याम कर देगा।
तू सुमिरण करते रहना,
बाकी ये संभालेगा,
चाहे आँधी तूफां आये,
ये तुझको बचा लेगा,
दिखला के अपनी शक्ति,
हैरान कर देगा,
जो काम नहीं तेरे बस का है,
वो श्याम कर देगा।
बाबा की शरण में सबका,
हर काम संवरता है,
विश्वास अगर हो पक्का,
क्यूं चिंता करता है,
खुशियों से दामन भर के,
अहसान कर देगा,
जो काम नहीं तेरे बस का है,
वो श्याम कर देगा।
बाबा आसान कर देगा,
तेरी हर मुश्किल को,
बाबा आसान कर देगा,
जो काम नहीं तेरे बस का है,
वो श्याम कर देगा।
तू कर्म किये जा अपना,
नेकी के रस्ते चल,
अरदास लगा बाबा से,
अच्छा ही होगा फल,
तेरे दिल का हर एक पूरा,
अरमान कर देगा,
जो काम नहीं तेरे बस का है,
वो श्याम कर देगा।
तू सुमिरण करते रहना,
बाकी ये संभालेगा,
चाहे आँधी तूफां आये,
ये तुझको बचा लेगा,
दिखला के अपनी शक्ति,
हैरान कर देगा,
जो काम नहीं तेरे बस का है,
वो श्याम कर देगा।
बाबा की शरण में सबका,
हर काम संवरता है,
विश्वास अगर हो पक्का,
क्यूं चिंता करता है,
खुशियों से दामन भर के,
अहसान कर देगा,
जो काम नहीं तेरे बस का है,
वो श्याम कर देगा।
Teri Har Mushkil Ko Baba | तेरी हर मुश्किल को बाबा | Komit Bansal | Khatu Shyam Bhajan | Bhajan
⭐Song : Teri Har Mushkil Ko Baba
⭐Singer : Komit Bansal
⭐Lyrics : Shyam Bhakt
⭐Music: Binny Narang (9991980610)
⭐Video: Shalini Sharma (7015960610)
श्याम बाबा हर मुश्किल आसान कर देते हैं, जो काम हाथ से बाहर लगे वो भी संभाल लेते। नेकी के रास्ते चलते रहो, अरदास लगाओ तो दिल के सारे अरमान पूरे हो जाते। सुमिरण करते रहना सिखाता कि आंधी-तूफान में भी बचाते हैं, अपनी शक्ति दिखाकर हैरान कर देते। शरण में आने वाले का हर काम संवर जाता, विश्वास पक्का हो तो चिंता क्यों करें।
यह भजन भी देखिये
