मैं तो येशु के पास जाउंगा
बहुत ही सुन्दर और खूबसूरत, मधुर मशिही स्तुति/सांग " Mai to Yeshu Ke Paas - KUMAR SANU SUPERHIT HINDI CHRISTIAN SONG - (Kumar Sanu and Mark Sudhir).avi "
जिसे यूट्यूब पर और आप सभी के द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा और यह ईश्वर की स्तुति यूट्यूब पर तेजी से वायरल होता वरशिप सोंग भी है. इस वरशिप सोंग के बोल को निचे विस्तार से
लिखा गया है। आइये इस भजन के कम्पलीट लिरिक्स / मधुर बोल को जान लेते हैं, आपको भी इस भजन के मधुर बोल/लिरिक्स बहुत पसंद आने वाले हैं, येशु का आशीष आपको प्राप्त हो.
मैं तो येशु के पास जाउंगा
मैं तो येशु के पास जाउंगा,मुझे ले चलो,
मुझे ले चलो।
थक गया हूं मैं,
इस दुनिया की राह पर,
चलते चलते,
हाथ पकड़ कर,
चलाने वाला,
येशु के पास जाउंगा,
मुझे ले चलो।
दुख के आंसू आंखों में हैं,
होठों पर ही हसना,
मेरे आँसू को पोंछने वाला,
येशु के पास जाउंगा,
मुझे ले चलो,
मैं तो येशु के पास जाउंगा,
मुझे ले चलो,
मुझे ले चले।
Mai to Yeshu Ke Paas - KUMAR SANU SUPERHIT HINDI CHRISTIAN SONG - (Kumar Sanu and Mark Sudhir).avi