मेरी जिंदगी में गमों का जहर है भजन

मेरी जिंदगी में गमों का जहर है भजन

मेरी जिंदगी में,
गमों का जहर है,
मेरी जिंदगी में,
ग़मों का ज़हर है,
विष पीने वाले,
छुपा तू किधर है,
ओ विष पीने वाले,
छुपा तू किधर है।

ना तुमसा दयालु,
कोई और भोले,
ना तुमसा दयालु,
कोई और भोले,
जो ठुकरा के अमृत को,
पिए विष के प्याले,
लिया तीनों लोकों का,
भार अपने सर है,
विष पीने वाले,
छुपा तू किधर है,
ओ विष पीने वाले,
छुपा तू किधर है।

गरीबों का साथी,
ना बनता है कोई,
फ़साने भी उनके,
ना सुनता है कोई,
यहाँ फेर ली अपनों ने,
भी नजर है,
विष पीने वाले,
छुपा तू किधर है,
ओ विष पीने वाले,
छुपा तू किधर है।

बड़ी आस लेकर के,
तुमको पुकारा,
करदो दया मुझपे,
हूँ ग़म का मारा,
कहे सोनू होता ना,
मुझसे सबर है,
विष पीने वाले,
छुपा तू किधर है,
ओ विष पीने वाले,
छुपा तू किधर है,
मेरी जिंदगी में,
ग़मों का ज़हर है,
विष पीने वाले,
छुपा तू किधर है,
ओ विष पीने वाले,
छुपा तू किधर है।


मेरी जिंदगी में गमों का जहर है | Meri Zindagi Mein Gamo Ka Zehar Hai | Shiv Bhajan | Sawan Bhajan 

Singing by -- Parameshwar Kumar
Edited by -- Parameshwar Kumar
Lyrics in hindi details :-- 

यह भजन भी देखिये

Next Post Previous Post