मुझे कोई जरूरत नहीं है तेरे संसार भजन

मुझे कोई जरूरत नहीं है तेरे संसार की भजन

 
मुझे कोई जरूरत नहीं है तेरे संसार की

मुझे कोई जरूरत नहीं है तेरे संसार की,
तेरे संसार की तेरे संसार की,
मेरे दिल में तमना यही है,
तेरे दीदार की,
मुझे कोई जरूरत नहीं है,
तेरे संसार की।

मेरी ज़िंदगी में धोखे ही धोखे,
देते है धोखे मेरे खास होके,
मुझे कोई शिकायत नहीं है,
बेवफाओ के प्यार की,
मुझे कोई जरूरत नहीं है,
तेरे संसार की।

रह कर के तन्हा गुजारुगा ज़िंदगी,
सारी उम्र तेरी करूगा मैं बंदगी,
मुझे कोई भी उल्फत नहीं है,
किसी इंतज़ार की,
मुझे कोई जरूरत नहीं है,
तेरे संसार की।

ओ मुरली वाले थोड़ी,
सूरत दिखा दो,
अपनी महोबत का,
पागल बना दो,
मुझे कोई भी चाहत नहीं है,
किसी जीत हार की,
मुझे कोई जरूरत नहीं है,
तेरे संसार की।

मुझे कोई जरूरत नहीं है,
तेरे संसार की,
तेरे संसार की तेरे संसार की,
मेरे दिल में तमन्ना यही है,
तेरे दीदार की,
मुझे कोई जरूरत नहीं है,
तेरे संसार की।


भजन : मुझे कोई जरुरत नही है तेरे संसार की - Baba Rasika Pagal Ji - Total Bhajan

स्वीकार करते हुए कि अंदर गुण नहीं, बल्कि दोषों से भरा हुआ मन है, यह अनुभव होता है कि जो भी हो, सच्ची ममता और करुणा की छाया में वह मन सफाई और शांति पा सकता है। उस दैवी शक्ति के चरणों में लटकाने पर डूबी नाव पार लगती है, और पापों की झोली भी हल्की हो जाती है। दौलत, कीमती वस्तुएं नहीं, बल्कि सच्चे दिल से जो माँ की ओर झुकता है वही धन्य होता है। मन के सबसे गहरे तक पहुँचने वाली ममता के सामने सारी कमजोरियां मिट जाती हैं, और जीवन में फिर से नई उम्मीद जाग उठती है।
 
Video - Mujhe Koi Jaroorat Nahi Hai Tere Sansaar Ki
Singer - Baba Rasika Pagal Ji 
 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें। 
Next Post Previous Post