मुझे कोई जरूरत नहीं है तेरे संसार की

मुझे कोई जरूरत नहीं है तेरे संसार की

मुझे कोई जरूरत नहीं है तेरे संसार की,
तेरे संसार की तेरे संसार की,
मेरे दिल में तमना यही है,
तेरे दीदार की,
मुझे कोई जरूरत नहीं है,
तेरे संसार की।

मेरी ज़िंदगी में धोखे ही धोखे,
देते है धोखे मेरे खास होके,
मुझे कोई शिकायत नहीं है,
बेवफाओ के प्यार की,
मुझे कोई जरूरत नहीं है,
तेरे संसार की।

रह कर के तन्हा गुजारुगा ज़िंदगी,
सारी उम्र तेरी करूगा मैं बंदगी,
मुझे कोई भी उल्फत नहीं है,
किसी इंतज़ार की,
मुझे कोई जरूरत नहीं है,
तेरे संसार की।

ओ मुरली वाले थोड़ी,
सूरत दिखा दो,
अपनी महोबत का,
पागल बना दो,
मुझे कोई भी चाहत नहीं है,
किसी जीत हार की,
मुझे कोई जरूरत नहीं है,
तेरे संसार की।

मुझे कोई जरूरत नहीं है,
तेरे संसार की,
तेरे संसार की तेरे संसार की,
मेरे दिल में तमन्ना यही है,
तेरे दीदार की,
मुझे कोई जरूरत नहीं है,
तेरे संसार की।


भजन : मुझे कोई जरुरत नही है तेरे संसार की - Baba Rasika Pagal Ji - Total Bhajan

इस मधुर और लोकप्रिय भजन से सबंधित अन्य मिलते जुलते अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों (Bhajan With Lyrics in Text) को भी देखें.
 

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Next Post Previous Post