बहुत ही सुन्दर और खूबसूरत, मधुर मशिही स्तुति/सांग " Dil Ka Yeshu Raja ||Amit Ranjan Nayak & Amrita Nayak || Peace Of Heart Production "
जिसे यूट्यूब पर और आप सभी के द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा और यह ईश्वर की स्तुति यूट्यूब पर तेजी से वायरल होता वरशिप सोंग भी है. इस वरशिप सोंग के बोल को निचे विस्तार से
लिखा गया है। आइये इस भजन के कम्पलीट लिरिक्स / मधुर बोल को जान लेते हैं, आपको भी इस भजन के मधुर बोल/लिरिक्स बहुत पसंद आने वाले हैं, येशु का आशीष आपको प्राप्त हो.
राजा मेरे दिल का येशु राजा
आ मेरे मन में समा जा,
डूबा हूं पापो की लहरों में, आके किनारा दिखाजा, चाहत है यही तुझ में ही रहूं, मिलता रहे साथ तेरा।
चलते चलते, जीवन की लंबी सफर में, कोई नहीं है साथ मेरा, तुझ बिन में,
Jesus Christ Praise and Worship Lyrics
चल ना सकू, बेसहारों का है तू सहारा, चाहत है यही तुझ में ही रहूं, मिलता रहे साथ तेरा, राजा मेरे।
है दुआ ये, रूह मैं मेरा रहे प्यार तेरा, हर सांझ और सवेरा,
रहु तुझ में, जब तक रहे, सांसो में सांस है ये मेरा, चाहत है यही तुझ में ही रहूं, मिलता रहे साथ तेरा।
राजा मेरे दिल का येशु राजा, आ मेरे मन में समा जा, डूबा हूं पापो की लहरों में, आके किनारा दिखा जा, चाहत है यही तुझ में ही रहूं, मिलता रहे साथ तेरा।
Dil Ka Yeshu Raja ||Amit Ranjan Nayak & Amrita Nayak || Peace Of Heart Production