स्तुति स्तुति कर मेरे मन सांग Stuti Kar Mere Man Song Lyrics
स्तुति स्तुति कर मेरे मन
स्तुति के योग्य है वो
उसके उपकारों को याद करके सदा
स्तुति स्तुति कर मेरे मन
माँ की तरह संभाला उसने जीवन भर मुझको
मुझे देने को जीवन नया उसने क्रूस का दुख भी सहा
कष्टों का चाहे हो अंबार यीशु ही सहायक है मेरा
घोर बैरियों के बीच मे मेज को बिछाता है
दुःखो से चाहे हो बेहाल, नाना व्याधि से जब हो निढाल
कोड़े खाया और बेधा गया देने यीशु हमको शिफा
स्तुति स्तुति कर मेरे मन
स्तुति के योग्य है वो
उसके उपकारों को याद करके सदा
स्तुति स्तुति कर मेरे मन
माँ की तरह संभाला उसने जीवन भर मुझको
मुझे देने को जीवन नया उसने क्रूस का दुख भी सहा
कष्टों का चाहे हो अंबार यीशु ही सहायक है मेरा
घोर बैरियों के बीच मे मेज को बिछाता है
दुःखो से चाहे हो बेहाल, नाना व्याधि से जब हो निढाल
कोड़े खाया और बेधा गया देने यीशु हमको शिफा आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Stuti Stuti Kar Mere Man...I Mathew John I Hindi Translation - Alexander Thomas, Banswara II
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।