सखी री मैं तो हार गई, मोहे सैया, सखी री मैं तो हार गई, मोहे सैया मिलो दीवानो, सैया मिलो दीवानों सखी री, मेरो मुश्किल होयो आणो जाणो, सखी री मैं तो हार गई,
मोहे सैया मिलो दीवानो।
रोज कहे मुझे चले घुमन को, मैं तो घूम घूम के हारी, मना करूं पैदल चलने की, तो हार मंगाई दे गाड़ी, सखी री मैं तो हार गई, मोहे सैया मिलो दीवानो।
अगर मैं बोलूं पीहर जाऊंगी, वह तो रूठ गयो मेरी बहना,
Naye Bhajan 2023 Lyrics
दो घंटे में सारो पीहर आए गयो, मेरी बहना, सखी री मैं तो हार गई, मोहे सैया मिलो दीवानो।
एक छींक यदि मोको आ जाए, एक छींक यदि मोको आ जाए, तो छुट्टी कर के आवे, दूजी छींक यदि आय गई, मोकू डाक्टर की लेन लगावे, सखी री मैं तो हार गई,
मोहे सैया मिलो दीवानो।
नई नई साड़ी सूट और कपड़े, ऑनलाइन मंगवाए दे, घर से बाहर पैर रखन देना पार्लर वाली बुलवाए, सखी री मैं तो हार गई, मोहे सैया मिलो दीवानो।
सर में दर्द यदि मेरे होवे, तो सर में बाम लगावे, मुझसे कहे आराम करो, तुम अदरक की चाय बनावे, सखी री मैं तो हार गई, मोहे सैया मिलो दीवानो।
धमाकेदार देहाती गारी गीत ( सखी री मैं तो हार गई मुझे सैया मिलो है दीवानों )#floksong (with lyrics)