रूपैया मांगे ननदी लाल की बधाई Rupaiya Mange Nanadi Laal
रूपैया मांगे ननदी लाल की बधाई,
एक रूपाईया मेरे ससुरा की कमाई,
अट्ठनी ले जा ननदी लाल की बधाई,
रूपैया मांगे ननदी लाल की बधाई।
एक अठन्नी मेरे जेठा की कमाई,
चवन्नी ले जा ननदी लाल की बधाई,
रूपैया मांगे ननदी लाल की बधाई।
एक चवन्नी मेरे देवर की कमाई,
दुआंनी लेजा ननदी लाल की बधाई,
रूपैया मांगे ननदी लाल की बधाई।
एक दुआंनी मेरे पीया की कमाई,
आ ठेंगा लेजा ननदी लाल की बधाई,
रूपैया मांगे ननदी लाल की बधाई।
एक रूपाईया मेरे ससुरा की कमाई,
अट्ठनी ले जा ननदी लाल की बधाई,
रूपैया मांगे ननदी लाल की बधाई।
एक अठन्नी मेरे जेठा की कमाई,
चवन्नी ले जा ननदी लाल की बधाई,
रूपैया मांगे ननदी लाल की बधाई।
एक चवन्नी मेरे देवर की कमाई,
दुआंनी लेजा ननदी लाल की बधाई,
रूपैया मांगे ननदी लाल की बधाई।
एक दुआंनी मेरे पीया की कमाई,
आ ठेंगा लेजा ननदी लाल की बधाई,
रूपैया मांगे ननदी लाल की बधाई।
jaccha baccha geet|| sohar geet || Rupaiya mange nandi Lal || with lyrics dholak geet|| nirvah singh
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |