बैठा खाटू में भाई मेरा लाडला
बैठा खाटू में भाई मेरा लाडला
बैठा खाटू में भाई मेरा लाडला,
मेरा पल~पल रखता ख्याल है,
जाके राखी मैं बांधूं बड़े चाव से,
खूब दिल से सजाया मैंने थाल है।।
मेरे मन की सब बातों की उसको खबर हो जाती है,
मेरे जीवन के सुख~दुख में बस एक वो ही साथी है,
बिना मांगे ही देता दिल खोल के,
जाने कैसे वो करता कमाल है।।
जाके राखी मैं बांधूं बड़े चाव से,
खूब दिल से सजाया मैंने थाल है।।
सारी दुनिया मांगने जाती, मैं तो मिलने जाती हूं,
हैरत की है बात यही, मैं खाली हाथ न आती हूं,
कोई दानी ना मेरे भाई श्याम सा,
सारी दुनिया में कायम मिसाल है।।
जाके राखी मैं बांधूं बड़े चाव से,
खूब दिल से सजाया मैंने थाल है।।
एक दिन बिल्कुल टूट गई मैं, कोई चीज़ न भाती है,
सपने में आकर के कहता,
बहना क्यों घबराती है,
चाहे कितनी हों भारी मुसीबतें,
वो तो चुटकी में लेता संभाल है।।
जाके राखी मैं बांधूं बड़े चाव से,
खूब दिल से सजाया मैंने थाल है।।
कोई नहीं मेरे भाई जैसा, वो तो मेरी जान है,
वो ही मेरी सारी दुनिया, वो मेरी पहचान है,
वारी जाऊं मैं लाडले श्याम के,
जिसने सारे ही काटे जंजाल है।।
जाके राखी मैं बांधूं बड़े चाव से,
खूब दिल से सजाया मैंने थाल है।।
मेरा पल~पल रखता ख्याल है,
जाके राखी मैं बांधूं बड़े चाव से,
खूब दिल से सजाया मैंने थाल है।।
मेरे मन की सब बातों की उसको खबर हो जाती है,
मेरे जीवन के सुख~दुख में बस एक वो ही साथी है,
बिना मांगे ही देता दिल खोल के,
जाने कैसे वो करता कमाल है।।
जाके राखी मैं बांधूं बड़े चाव से,
खूब दिल से सजाया मैंने थाल है।।
सारी दुनिया मांगने जाती, मैं तो मिलने जाती हूं,
हैरत की है बात यही, मैं खाली हाथ न आती हूं,
कोई दानी ना मेरे भाई श्याम सा,
सारी दुनिया में कायम मिसाल है।।
जाके राखी मैं बांधूं बड़े चाव से,
खूब दिल से सजाया मैंने थाल है।।
एक दिन बिल्कुल टूट गई मैं, कोई चीज़ न भाती है,
सपने में आकर के कहता,
बहना क्यों घबराती है,
चाहे कितनी हों भारी मुसीबतें,
वो तो चुटकी में लेता संभाल है।।
जाके राखी मैं बांधूं बड़े चाव से,
खूब दिल से सजाया मैंने थाल है।।
कोई नहीं मेरे भाई जैसा, वो तो मेरी जान है,
वो ही मेरी सारी दुनिया, वो मेरी पहचान है,
वारी जाऊं मैं लाडले श्याम के,
जिसने सारे ही काटे जंजाल है।।
जाके राखी मैं बांधूं बड़े चाव से,
खूब दिल से सजाया मैंने थाल है।।
Title
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर, आध्यात्मिक भजन, गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
