शिव हैं सुंदर शिव हैं प्यारा शिव शंकर का रूप निराला

शिव हैं सुंदर शिव हैं प्यारा शिव शंकर का रूप निराला

शिव हैं सुंदर, शिव हैं प्यारा,
शिव शंकर का रूप निराला,
शिव के मस्तक पर है चंदा,
शिव की जटा से बहती गंगा।।

सौराष्ट्र में सोमनाथ हैं शिव जी,
श्रीशैलम में मल्लिकार्जुन शिव जी,
उज्जैन में महाकाल हैं शिव जी,
ओंकारेश्वर में ओंकार हैं शिव जी।।

परली में वैद्यनाथ हैं शिव जी,
डाकिनी में भीमशंकर हैं शिव जी,
सेतुबंध में रामेश्वर हैं शिव जी,
दारुकावन में नागेश्वर हैं शिव जी।।

वाराणसी में विश्वनाथ हैं शिव जी,
गौतमी तट पर त्र्यंबकेश्वर हैं शिव जी,
हिमालय में केदार हैं शिव जी,
शिवालय में घृष्णेश्वर हैं शिव जी।।

देवों में महादेव हैं शिव जी,
कालों के महाकाल हैं शिव जी,
तीनों लोक के स्वामी हैं शिव जी,
बड़े ही अंतर्यामी हैं शिव जी।।

शिव शंकर हैं भोलेभाले,
भक्तों के जीवन रखवाले,
बड़ेबड़े संकट भक्तों के,
शिव शंकर ने पल में टाले।।

शिव की शरण में जो भी आवे,
खाली हाथ ना वापस जावे,
सबकी झोली शिव हैं भरते,
सबकी इच्छा पूरी करते।।



शिव हैं सुंदर । शिव हैं प्यारा । शिव शंकर का रूप निराला । शिव स्तुति । शिव भजन । #shiv #shivbhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

यह मधुर भजन भी देखिये-
Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर, आध्यात्मिक भजनगुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post