ये मेरी जिंदगी मेरे यार के लिए
ये मेरी जिंदगी मेरे यार के लिए
ये मेरी जिंदगी,
मेरे यार के लिए,
दिल तड़पता मेरा,
उसके प्यार के लिए,
ये मेरी जिंदगी,
मेरे यार के लिए।।
उसे ढूंढने को फिरूँ मारा मारा,
जाने कहाँ छिप गया मेरा प्यारा,
ये प्यासी हैं अखियां दीदार के लिए,
ये मेरी जिंदगी,
मेरे यार के लिए।।
बांके बिहारी का मैं हूँ दीवाना,
पागल कहे मुझे सारा जमाना,
अब ये साँसे बची इंतजार के लिए,
ये मेरी जिंदगी,
मेरे यार के लिए।।
चित्र विचित्र की सुध कब लोगे,
कुछ तो बताओ दरश कब दोगे,
एक तेरे मिलन की पुकार के लिए,
ये मेरी जिंदगी,
मेरे यार के लिए।।
ये मेरी जिंदगी,
मेरे यार के लिए,
दिल तड़पता मेरा,
उसके प्यार के लिए,
ये मेरी जिंदगी,
मेरे यार के लिए।।
मेरे यार के लिए,
दिल तड़पता मेरा,
उसके प्यार के लिए,
ये मेरी जिंदगी,
मेरे यार के लिए।।
उसे ढूंढने को फिरूँ मारा मारा,
जाने कहाँ छिप गया मेरा प्यारा,
ये प्यासी हैं अखियां दीदार के लिए,
ये मेरी जिंदगी,
मेरे यार के लिए।।
बांके बिहारी का मैं हूँ दीवाना,
पागल कहे मुझे सारा जमाना,
अब ये साँसे बची इंतजार के लिए,
ये मेरी जिंदगी,
मेरे यार के लिए।।
चित्र विचित्र की सुध कब लोगे,
कुछ तो बताओ दरश कब दोगे,
एक तेरे मिलन की पुकार के लिए,
ये मेरी जिंदगी,
मेरे यार के लिए।।
ये मेरी जिंदगी,
मेरे यार के लिए,
दिल तड़पता मेरा,
उसके प्यार के लिए,
ये मेरी जिंदगी,
मेरे यार के लिए।।
ये मेरी जिंदगी, मेरे यार के लिए | बिहारी जी का नया भजन | Chitra Vichitra Ji Maharaj | Vraj Bhav
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह मधुर भजन भी देखिये-
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर, आध्यात्मिक भजन, गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
