हर भज हर भज हीरा परख ले
हर भज हर भज हीरा परख ले
हर भज, हर भज हीरा परख ले, समझ पकड़ नर मजबूती,
अष्ट कमल पर खेलो मेरे दाता, और बारता है झूठी।।
इन्द्र घटा से सतगुरु आया, आँवत ल्याया रंग बूँटी,
तरवेणीयां के रंग महल में, साधु जन लाला हद लूटी।।
इन काया में पाँच चोर हैं, जिनकी पकड़ो सिर चोटी,
पाँचवां ने मार, पच्चीसां ने बसकर, जद जानूं तेरी रजपूती।।
सत सुमरण का सैल बना ले, ढाल बना ले धीरज की,
काम, क्रोध ने मार हटा दे, जद जानूं तेरी बुध मोटी।।
रिमझिम रिमझिम बाजा बाजे, झिलमिल झिलमिल वहां ज्योति,
ओंकार के रणोकार में, हँसला चुग गया निज मोती।।
पक्की घड़ी का तोल बना ले, काण ने राखो एक रत्ती,
शरण मच्छेन्द्र, जति गोरक्ष बोल्या, अलख लख्या सो खरा जती।।
अष्ट कमल पर खेलो मेरे दाता, और बारता है झूठी।।
इन्द्र घटा से सतगुरु आया, आँवत ल्याया रंग बूँटी,
तरवेणीयां के रंग महल में, साधु जन लाला हद लूटी।।
इन काया में पाँच चोर हैं, जिनकी पकड़ो सिर चोटी,
पाँचवां ने मार, पच्चीसां ने बसकर, जद जानूं तेरी रजपूती।।
सत सुमरण का सैल बना ले, ढाल बना ले धीरज की,
काम, क्रोध ने मार हटा दे, जद जानूं तेरी बुध मोटी।।
रिमझिम रिमझिम बाजा बाजे, झिलमिल झिलमिल वहां ज्योति,
ओंकार के रणोकार में, हँसला चुग गया निज मोती।।
पक्की घड़ी का तोल बना ले, काण ने राखो एक रत्ती,
शरण मच्छेन्द्र, जति गोरक्ष बोल्या, अलख लख्या सो खरा जती।।
Har bhaj har bhaj heera parakh le by Ratinath ji bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह मधुर भजन भी देखिये-
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर, आध्यात्मिक भजन, गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
