एक तेरा नाम है साचा, हो एक तेरा नाम है साचा, मन में लिया रे बाचा, बस नाम तेरा माँ, हो एक पहचान मेरी तू ही, जींद जान मेरी तू ही, जहाँ मेरा माँ, हो तुझ पे वार ना, सौ वारी जान मैं, तुझ पे वार ना, सौ वारी जान मैं, तेरे क़ुर्बान मेरी माँ।
ऐ वतन वतन मेरे, आबाद रहे तू, ऐ वतन वतन मेरे, आबाद रहे तू, मैं जहाँ रहूँ जहाँ में याद रहे तू, मैं जहाँ रहूँ जहाँ में याद रहे तू, ऐ वतन मेरे वतन, ऐ वतन मेरे वतन।
ऐ मेरी ज़मीन अफ़सोस नहीं, जो तेरे लिए सौ दर्द सहे, महफ़ूज़ रहे तेरी आन सदा, चाहे जान मेरी ये रहे ना रहे।
ऐ मेरी ज़मीन महबूब मेरी, मेरी नस नस में तेरा इश्क़ बहे, फीका ना पड़े कभी रंग तेरा, जिस्मों से निकल के ख़ून कहे।
ओ देश मेरे, तेरी शान पे सदके, कोई धन है क्या, तेरी धूल से बढ़के, तेरी धूप से रौशन, तेरी हवा पे जिंदा, तू बाग है मेरा, मैं तेरा परिंदा।
है अरज़ ये दीवाने की,
New Bhajan 2023 Lyrics in Hindi
जहाँ भोर सुहानी देखी, एक रोज़ वही मेरी शाम हो।
कभी याद करे जो जमाना, माटी पे मर मिट जाना, ज़िकर में शामिल मेरा नाम हो।
कुछ करिए कुछ करिए, नस नस मेरी खोले, हाय कुछ करिए, हाय कुछ करिए, हाय कुछ करिए, कुछ करिए कुछ करिए, बस बस बड़ा बोले, अब कुछ करिए, अब कुछ करिए, अब कुछ करिए।
भारत हमको जान से प्यारा है, सबसे न्यारा गुलिस्ताँ हमारा है, भारत हमको जान से प्यारा है,
सबसे न्यारा गुलिस्ताँ हमारा है, सदियों से भारत भूमि दुनिया की शान है, भारत माँ की रक्षा में जीवन कुर्बान है, भारत हमको जान से प्यारा है, सबसे न्यारा गुलिस्ताँ हमारा है।
तेरी मिट्टी में मिल जावाँ, गुल बनके मैं खिल जावाँ, इतनी सी है दिल की आरज़ू, तेरी नदियों में बह जावाँ, तेरे खेतों में लहरावाँ, इतनी सी है दिल की आरज़ू।
रंग मेरी माई का, रंग सच्चाई का, हर अच्छाई का है माँ, रंग तेरी रीत का, रंग तेरी प्रीत का, रंग तेरी जीत का, ही छाए छाए।
ऐ वतन वतन मेरे, आबाद रहे तू, ऐ वतन वतन मेरे, आबाद रहे तू, मैं जहाँ रहूँ, जहाँ में याद रहे तू, मैं जहाँ रहूँ, जहाँ में याद रहे तू, ऐ वतन मेरे वतन, ऐ वतन मेरे वतन।
देस रंगीला रंगीला रंगीला, देश मेरा रंगीला, देस रंगीला रंगीला रंगीला, देश मेरा रंगीला।
स्वतंत्रता सेनानी को श्रद्धांजलि | स्वतंत्रता दिवस सॉन्ग मैशअप | Independence Day Mashup 2023