एक दिन तेरी चौखट पे मैं आऊंगा मैंने सोचा ना था

एक दिन तेरी चौखट पे मैं आऊंगा मैंने सोचा ना था

एक दिन तेरी चौखट पे,
मैं आऊँगा,
तुझको देखूँगा और,
तेरा हो जाऊँगा,
मैंने सोचा ना था।

तेरी कृपा यूँ मुझ पर,
बरस जाएगी,
ज़िंदगी मेरी यूँ ही,
संवर जाएगी,
मैंने सोचा ना था।

मुस्कुराती हुई,
मेरी हर शाम है,
क्योंकि लब पे हमेशा,
तेरा नाम है।
तेरी सेवा का ऐसा,
मैं फल पाऊँगा,
तेरा प्रेमी ज़माने में,
कहलाऊँगा,
मैंने सोचा ना था।

मेरे कर्मों से ना ही,
तुम अनजान हो,
फिर भी बाबा, तुम इतने,
मेहरबान हो।
मेरी सारी ख़ताओं को,
बिसराओगे,
मुझ जैसे नादान को,
ऐसे अपनाओगे,
मैंने सोचा ना था।

ना उमंगें थीं,
ना कोई उल्लास था,
तेरे बिन ज़िंदगी में,
ना कुछ ख़ास था।
ग़म का ये सिलसिला,
ऐसे थम जाएगा,
‘सोनू’ भजनों में तेरे,
यूँ रम जाएगा,
मैंने सोचा ना था।

एक दिन तेरी चौखट पे,
मैं आऊँगा,
तुझको देखूँगा और,
तेरा हो जाऊँगा,
मैंने सोचा ना था।


Mene Socha Na Tha | Sheettal Paandey | Aaditya Modi Sonu | Soulfull Shyam Bhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

यह मधुर भजन भी देखिये-
Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर, आध्यात्मिक भजनगुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post