पोथी पढ़ि पढ़ि जग मुआ पंडित भया न कोय हिंदी मीनिंग Pothi Padhi Jag Mua Meaning : Kabir Ke Dohe Hindi Arth/Bhavarth
पोथी पढ़ि पढ़ि जग मुआ, पंडित भया न कोय,
ढाई आखर प्रेम का, पढ़े सो पंडित होय.
Pothi Padhi Padhi Jag Mua, Pandit Bhaya Na Koy,
Dhai Aakhar Prem ka, Padhe So Pandit Hoy.
Kabir Ke Dohe Hindi Meaning कबीर के दोहे का हिंदी अर्थ/भावार्थ
किताबों में ज्ञान नहीं है, ज्ञान तो प्रेम में है. जिसने ज्ञान प्राप्त कर लिया है (किताबी) लेकिन उसके अन्दर प्रेम और करुना का अभाव है तो वह पंडित नहीं बन सकता है. ढाई अक्षर भी यदि उसने प्रेम के पढ़ लिए तो वह पंडित बन जाता है. आशय है की प्रेम किताबों को पढ़ पढ़ कर जगत विनाश को प्राप्त हो रहा है, उनकी मुक्ति संभव नहीं हो पाती है. प्रेम को पाकर अवश्य ही व्यक्ति मुक्ति को प्राप्त करता है. भाव है की किताबी ज्ञान का तब तक कोई महत्त्व नहीं है, जब तक उस ज्ञान को हम अपने आचरण में ना उतार लें.
Author - Saroj Jangir
दैनिक रोचक विषयों पर में 20 वर्षों के अनुभव के साथ, मैं कबीर के दोहों को अर्थ सहित, कबीर भजन, आदि को सांझा करती हूँ, मेरे इस ब्लॉग पर। मेरे लेखों का उद्देश्य सामान्य जानकारियों को पाठकों तक पहुंचाना है। मैंने अपने करियर में कई विषयों पर गहन शोध और लेखन किया है, जिनमें जीवन शैली और सकारात्मक सोच के साथ वास्तु भी शामिल है....अधिक पढ़ें। |