बाग़ों ना जा रे ना जा तेरी काया में गुलज़ार हिंदी मीनिंग

बाग़ों ना जा रे ना जा तेरी काया में गुलज़ार हिंदी मीनिंग Bago Na Jare Meaning Kabir Ke Dohe Hindi Arth / Bhavarth

बाग़ों ना जा रे ना जा, तेरी काया में गुलज़ार।
सहस-कँवल पर बैठ के, तू देखे रूप अपार॥

Bago Na Ja Re Naja Teri Kaya Me Guljar,
Sahas Kanval Par Baith Ke Tu Dekh Rup Apar.

बाग़ों ना जा रे ना जा तेरी काया में गुलज़ार हिंदी मीनिंग Bago Na Jare Meaning

कबीर के दोहे का हिंदी में अर्थ / भावार्थ Kabir Doha Hindi Meaning

कबीर साहेब इस दोहे में सन्देश देते हैं की तुम बागों (उद्यान) में क्यों मारे मारे फिर रहे हो ? तेरी काय तो गुलजार ही है। तेरा अस्तित्व गुलजार है। तुम तो सहस-कँवल (हजार दल वाला कमल) पर बैठकर अपार (असीम ) तक देख सकते हो। आशय है की तुम जीवात्मा हो, अपने शुद्ध हृदय से तुम इश्वर को प्राप्त कर सकते हो.

बागों ना जा रे ना जा तेरी काया में गुलजार
करनी-क्यारी बोई कर तू रहनी करु रखवार
दुरमति काग उड़ाई के देखै अजब बहार
मन माली पर बोघिए करि संजम की बार
दया पौद सूखे नहीं छिमा सींच जल ढार
गुल और चमन के बीच में फूला अजब गुलाब
मुक्ति कली सतमाल की पहिरू गूंथी गलहार
अष्ट कमल से उपजे लीला अगम अपार
कहै 'कबीर' चित चेतक आवागमन निवार

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

दैनिक रोचक विषयों पर में 20 वर्षों के अनुभव के साथ, मैं कबीर के दोहों को अर्थ सहित, कबीर भजन, आदि को सांझा करती हूँ, मेरे इस ब्लॉग पर। मेरे लेखों का उद्देश्य सामान्य जानकारियों को पाठकों तक पहुंचाना है। मैंने अपने करियर में कई विषयों पर गहन शोध और लेखन किया है, जिनमें जीवन शैली और सकारात्मक सोच के साथ वास्तु भी शामिल है....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें