बैरागी बिरकात भला गिरही चित्त उदार हिंदी मीनिंग Bairagi Birkat Bhala Meaning

बैरागी बिरकात भला गिरही चित्त उदार हिंदी मीनिंग Bairagi Birkat Bhala Meaning : Kabir Ke Dohe Hindi Arth/Bhavarth

बैरागी बिरकात भला, गिरही चित्त उदार |
दोऊ चूकि खाली पड़े, ताके वार न पार ||

Bairagi Birkat Bhala, Girahi Chitt Udar,
Dou Chuki Khali Pade, Take Vaar Na Paar.
 
बैरागी बिरकात भला गिरही चित्त उदार हिंदी मीनिंग Bairagi Birkat Bhala Meaning

कबीर के दोहे का हिंदी मीनिंग (अर्थ/भावार्थ) Kabir Doha (Couplet) Meaning in Hindi

कबीर साहेब वैरागी और गृहस्थ के विषय में कथन देते हैं की जिसने वैराग्य धारण कर लिया है, उसमें तो विरक्तता उत्तम है और जो गृहस्थ आश्रम में है उसके लिए शांत और उदार चित्त से सेवा भाव ही ठीक है। यदि दोनों अपने दायित्वों से चूक जाते हैं तो उसको कोई ठौर ठिकाना नहीं है। उसका कोई आर और पार नहीं है। आशय है की हरी की भक्ति ही श्रेष्ठ माध्यम है काल के प्रभाव से मुक्त होने का। संत कबीरदास जी के इस दोहे का अर्थ है कि साधु में विरक्तता और गृहस्थ में उदारतापूर्वक सेवा करना उत्तम है। यदि दोनों अपने-अपने गुणों से चूक गए, तो उनका कोई महत्त्व नहीं होता है.
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url